मल्टीकलर लहंगे में 'दुल्हन' बनीं जान्हवी कपूर, एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक वायरल
Antima Pal
2025/09/08 18:43:02 IST
सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
हाल ही में जाह्नवी ने एक मल्टीकलर लहंगे में अपने ब्राइडल लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
Credit: social mediaफैंस हुए दीवाने
उनका यह देसी अवतार फैंस को इतना पसंद आया कि तस्वीरें और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गए.
Credit: social mediaवायरल हुई तस्वीरें
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने तबाही मचा कर रख दी है.
Credit: social mediaशेयर की बेहद प्यारी तस्वीरें
हाल ही में जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद ही प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.
Credit: social mediaब्राइडल लुक में आईं नजर
इन तस्वीरों में जान्हवी ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं.
Credit: social mediaपहना मल्टीकलर का लहंगा
इस लुक में जान्हवी ने ऑरेंज, रेड और येलो रंग के मल्टीकलर लहंगे में नजर आ रही हैं.
Credit: social mediaलहंगे के साथ कैरी की हैवी ज्वैलरी
इस खूबसूरत लहंगे के साथ जान्हवी ने हैवी ज्वैलरी कैरी की है.
Credit: social mediaजल्द इस फिल्म में आएंगी नजर
परम सुंदरी के बाद जान्हवी कपूर जल्द ही फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगी.
Credit: social mediaवरुण धवन के साथ बनेगी जोड़ी
इस फिल्म में जान्हवी के साथ वरुण धवन नजर आएंगे.
Credit: social media