menu-icon
India Daily

Border 2: 'बागी 4' के बाद सोनम बाजवा के हाथ लगी सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2'! जानें किस एक्टर संग बनेंगी जोड़ी?

सोनम बाजवा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में 'बागी 4' में अपनी अदाकारी का जादू दिखाने के बाद अब उनकी किस्मत ने फिर करवट ली है. खबर है कि सोनम बाजवा अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का हिस्सा बनने जा रही हैं. इस फिल्म में वह अपने पुराने को-स्टार और पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Border 2
Courtesy: social media

Border 2: पंजाबी सिनेमा की चमकती सितारा सोनम बाजवा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में 'बागी 4' में अपनी अदाकारी का जादू दिखाने के बाद अब उनकी किस्मत ने फिर करवट ली है. खबर है कि सोनम बाजवा अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का हिस्सा बनने जा रही हैं. इस फिल्म में वह अपने पुराने को-स्टार और पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

'बॉर्डर 2' एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसे भूषण कुमार और जे.पी. दत्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जिसने दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगा दी थी. सनी देओल इस फिल्म में फिर से एक दमदार किरदार में नजर आएंगे और अब सोनम बाजवा के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की खबर ने फैंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है.

'बागी 4' के बाद सोनम बाजवा के हाथ लगी सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2'!

सोनम और दिलजीत की जोड़ी पहले भी कई बार पंजाबी सिनेमा में धमाल मचा चुकी है. 'पंजाब 1984' जैसी भावुक फिल्म हो या 'सरदार जी 2' और 'सुपर सिंह' जैसी मनोरंजक फिल्में, दोनों ने हर बार दर्शकों का दिल जीता है. उनकी केमिस्ट्री को 'हौंसला रख' में भी खूब पसंद किया गया था. अब 'बॉर्डर 2' में यह जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है.

सोनम बाजवा की इस उपलब्धि ने उनके फैंस को खुश कर दिया है. पंजाबी सिनेमा से बॉलीवुड तक का उनका सफर प्रेरणादायक रहा है. इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि वह एक अहम रोल में नजर आएंगी. 'बॉर्डर 2' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा की तिकड़ी 'बॉर्डर 2' को एक यादगार फिल्म बनाने के लिए तैयार है. क्या यह फिल्म 1997 की 'बॉर्डर' जैसा जादू बिखेर पाएगी? यह तो वक्त ही बताएगा.