The Bads Of Bollywood: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज होने वाली इस सीरीज का ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज हुआ, जिसने फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी. इस सीरीज में वह खास बात है, जो बड़े-बड़े डायरेक्टर्स नहीं कर पाए- शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को एक साथ लाना. जी हां बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार्स इस सीरीज में कैमियो रोल में नजर आएंगे, जो फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं है.
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' एक सात एपिसोड की ड्रामा सीरीज है, जो बॉलीवुड की चमक-धमक और इसके पीछे की चुनौतियों को दिखाती है. सीरीज की कहानी आसमान सिंह (लक्ष्य) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बॉलीवुड में अपने सपनों को पूरा करने की जद्दोजहद में जुटा है. उसके साथ हैं उसका दोस्त परवेज (राघव जुएल), मैनेजर सान्या (अन्या सिंह) और सपोर्टिव परिवार. लेकिन स्टारडम की राह आसान नहीं. उसे सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) और उनकी बेटी करिश्मा (सहर बांबा) से टक्कर लेनी पड़ती है.
सीरीज में एक साथ आए तीनों खान
ट्रेलर में शाहरुख और आमिर की झलक दिखी, जबकि टीजर में सलमान खान नजर आए थे. इसके अलावा रणवीर सिंह, सारा अली खान, करण जौहर, दिशा पाटनी, बादशाह और राजकुमार राव जैसे सितारे भी कैमियो में दिखेंगे. यह पहली बार है जब तीनों खान एक साथ किसी फिक्शनल प्रोजेक्ट में नजर आएंगे, जिसने फैंस की उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया.
सीरीज का म्यूजिक भी कमाल का है. शाश्वत सचदेव, अनिरुद्ध रविचंदर और उज्वल गुप्ता ने इसे कंपोज किया है. गाने 'बदली सी हवा है' और 'तू पहली तू आखिरी' को अरिजीत सिंह ने गाया है, जो पहले ही हिट हो चुके हैं. आर्यन की यह सीरीज, जिसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है, बॉलीवुड की दुनिया को मजेदार और बेबाक अंदाज में पेश करती है. फैंस बेसब्री से 18 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं.