menu-icon
India Daily

कांतारा: चैप्टर 1 की शूटिंग के समय हुआ बड़ा हादसा, 30 क्रू मेंबर्स समेत बाल-बाल बचे ऋषभ शेट्टी

'कांतारा: चैप्टर 1' 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है, जिसने अपनी अनोखी कहानी और ऋषभ शेट्टी के शानदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. यह फिल्म पंजुरली और गुलिगा दैव की पौराणिक कथाओं पर आधारित है और इसे होमबाले फिल्म्स द्वारा भव्य स्तर पर बनाया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kantara Chapter 1
Courtesy: social media

Kantara Chapter 1: कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग के दौरान एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई. यह घटना कर्नाटक के शिवमोगा जिले में मणि जलाशय के मस्ती कट्टे इलाके में हुई, जहां शूटिंग के दौरान उनकी नाव पलट गई. सौभाग्य से यह हादसा उथले पानी में हुआ, जिसके कारण ऋषभ और 30 क्रू मेंबर्स सुरक्षित बच गए. हालांकि इस दुर्घटना में कैमरे और अन्य कीमती शूटिंग उपकरण पानी में डूब गए. तीर्थहल्ली पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू कर दी है.

कांतारा: चैप्टर 1 की शूटिंग के समय हुआ बड़ा हादसा

'कांतारा: चैप्टर 1' 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है, जिसने अपनी अनोखी कहानी और ऋषभ शेट्टी के शानदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. यह फिल्म पंजुरली और गुलिगा दैव की पौराणिक कथाओं पर आधारित है और इसे होमबाले फिल्म्स द्वारा भव्य स्तर पर बनाया जा रहा है. फिल्म की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2025 तय की गई है और यह कन्नड़ के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज होगी.

हादसे के बारे में एक क्रू मेंबर ने बताया कि नाव पलटने से कुछ लोग घबरा गए थे, लेकिन उथला पानी होने के कारण सभी सुरक्षित किनारे तक पहुंच गए. उन्होंने इसे "दैवीय आशीर्वाद" करार दिया. स्थानीय थिएटर कलाकार रामदास पूजारी ने कहा कि दक्षिण कन्नड़ के भूत-दैवों पर फिल्म बनाना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि ये आत्माएं व्यावसायीकरण को पसंद नहीं करतीं. हालांकि ऋषभ ने फिल्म शुरू करने से पहले सभी जरूरी पूजा-अर्चना की थी.

 30 क्रू मेंबर्स समेत बाल-बाल बचे ऋषभ शेट्टी

यह हादसा 'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए एक और झटका है. पिछले कुछ समय में फिल्म से जुड़े तीन कलाकारों की अलग-अलग घटनाओं में मृत्यु हो चुकी है, जिसमें मिमिक्री आर्टिस्ट कलबहवन निजु भी शामिल हैं. इसके अलावा जनवरी में गविगुड्डा जंगल में शूटिंग के दौरान विस्फोटकों के इस्तेमाल और पर्यावरणीय नुकसान के आरोपों ने भी विवाद खड़ा किया था. फिल्म की शूटिंग अब फिर से शुरू हो चुकी है, और निर्माता इसे समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. फैंस इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं, जो पहले भाग की तरह ही रोमांच और सांस्कृतिक गहराई का वादा करती है.