menu-icon
India Daily

त्योहारों पर होगी हेल्दी मिठास की दावत, दिवाली से पहले Swiggy ने लॉन्च किया ‘नो ऐडेड शुगर’ सेक्शन

Swiggy No Added Sugar Section: दीपावली से पहले देशभर में उत्सवों का माहौल चरम पर है और इसी मौके पर स्विगी ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने ‘नो ऐडेड शुगर’ नाम से एक नया सेक्शन लॉन्च किया है, जो उन लोगों के लिए बनाया गया है जो त्योहारों के दौरान भी अपनी डाइट और स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहते हैं

Anubhaw Mani Tripathi
त्योहारों पर होगी हेल्दी मिठास की दावत, दिवाली से पहले Swiggy ने लॉन्च किया ‘नो ऐडेड शुगर’ सेक्शन
Courtesy: x/ @Swiggy

Swiggy No Added Sugar Section: दिवाली की तैयारियों में मिठाई की दुकानें जोरों पर हैं. इसी बीच ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ऐप स्विगी ने एक अहम फैसला लिया है. इस दिवाली, इस फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म ने "नो एडेड शुगर" नाम से एक नया सेक्शन लॉन्च किया है. "नो एडेड शुगर" सेक्शन दो मुख्य भागों में बंटा है. आइए जानें इसकी सच्चाई.

इस नए सेक्शन के तहत उपभोक्ता अब बिना रिफाइंड शुगर वाले मिठाइयों और स्नैक्स का आनंद उठा सकेंगे. स्विगी का यह फीचर फिलहाल देश के 10 बड़े शहरों बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, पुणे समेत अन्य शहरों में उपलब्ध कराया गया है. इसमें 50,000 से अधिक रेस्टोरेंट्स से 1.5 लाख से ज्यादा ‘नो ऐडेड शुगर’ फूड आइटम्स लिस्ट किए गए हैं.

स्मार्ट फूड चॉइस के लिए नया विकल्प

त्योहारी सीजन में जहां लोग पारंपरिक मिठाइयों का स्वाद लेना पसंद करते हैं, वहीं अब कई उपभोक्ता हेल्दी और माइंडफुल ईटिंग की ओर भी बढ़ रहे हैं. इसी सोच को ध्यान में रखते हुए स्विगी ने यह नई कैटेगरी जोड़ी है, जिसमें पारंपरिक स्वाद को बनाए रखते हुए शुगर-फ्री या नैचुरल स्वीटनर से बनी डिशेज शामिल की गई हैं.

कंपनी के मुताबिक, इस कैटेगरी में 20,000 से अधिक आइसक्रीम, 12,000 जूस, 10,000 हॉट बेवरेज और 7,000 केक जैसे विकल्प शामिल हैं.

दो सब-कैटेगरी – नैचुरली स्वीटेंड और नॉट स्वीटेंड

‘नो ऐडेड शुगर’ सेक्शन को दो मुख्य हिस्सों में बांटा गया है —

  • नैचुरली स्वीटेंड (Naturally Sweetened): इस हिस्से में वे डिशेज शामिल हैं जिनमें प्राकृतिक रूप से मीठे तत्व जैसे खजूर, फल या प्यूरी का उपयोग किया गया है. इनमें डेट एंड नट स्मूदी, बनाना पैनकेक्स, एप्पल सिनेमन ओट्स, और फिग एंड आल्मंड एनर्जी बार जैसी आइटम्स प्रमुख हैं.
  • नॉट स्वीटेंड (Not Sweetened): यह सेक्शन उन ग्राहकों के लिए है जो बिल्कुल भी मीठा नहीं चाहते. इसमें बिना शुगर वाली चाय, कॉफी और जूस जैसे पेय शामिल हैं.

शहद और गुड़ से बनी चीजें नहीं होंगी शामिल

स्विगी ने स्पष्ट किया है कि इस नई कैटेगरी में किसी भी प्रकार की ‘फ्री शुगर’ जैसे सुक्रोज, गुड़, शहद या अन्य प्रोसेस्ड स्वीटनर वाले आइटम शामिल नहीं होंगे. इस पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं को संतुलित और जागरूक खाने की ओर प्रेरित करना है.

जल्द आएंगे और हेल्दी विकल्प

कंपनी ने संकेत दिया है कि आने वाले महीनों में ‘नो ऐडेड शुगर’ कैटेगरी में और नए डिशेज जोड़े जाएंगे तथा इसकी पहुंच और शहरों तक बढ़ाई जाएगी. साथ ही, स्विगी ग्राहकों को पारदर्शिता के साथ यह जानकारी भी देगा कि किसी डिश में कौन-सा नैचुरल स्वीटनर (जैसे डेट्स या मोंक फ्रूट) इस्तेमाल हुआ है. यह पहल स्विगी के जुलाई में शुरू किए गए ‘हाई प्रोटीन’ कैटेगरी के बाद स्वास्थ्य-केंद्रित मेनू विस्तार की एक और कड़ी है.