The Great Indian Kapil Show Season 3 On OTT: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का मशहूर शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है. यह सीजन 21 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा और हर शनिवार रात 8 बजे नया एपिसोड रिलीज होगा. इस बार शो में एक खास ट्विस्ट है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू की धमाकेदार वापसी हो रही है. उनके साथ अर्चना पूरन सिंह भी अपनी हंसी की खुराक के साथ मौजूद रहेंगी. सिद्धू की लंबे समय बाद कॉमेडी में वापसी ने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है.
कब और कहां देख पाएंगे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का यह सीजन हंसी, मस्ती और सेलिब्रिटी मेहमानों का तड़का लेकर आ रहा है. कपिल शर्मा के साथ उनकी मजेदार टीम- सुनील ग्रोवर, किकू शारदा, क्रुश्ना अभिषेक और राजीव ठाकुर- दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. इस बार शो में एक नया आकर्षण जोड़ा गया है, जिसमें दुनिया भर के सुपरफैंस को स्टेज पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. कपिल ने कहा, "हमारे फैंस ने हमें 192 देशों में प्यार दिया. अब उनकी बारी है कि वे शो का हिस्सा बनें." यह नया कॉन्सेप्ट शो को और भी मजेदार बना देगा.
सूत्रों के मुताबिक इस सीजन का पहला मेहमान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हो सकते हैं, जिनकी मौजूदगी फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगी. इसके अलावा बॉलीवुड, क्रिकेट, म्यूजिक और डिजिटल दुनिया के कई बड़े नाम शो में नजर आएंगे. शो का सेट इस बार भी एयरपोर्ट टर्मिनल की थीम पर है, जिसमें कपिल और उनकी टीम के स्किट्स, मजेदार इंटरव्यू और म्यूजिकल परफॉर्मेंस दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे कपिल शर्मा का शो
पिछले दो सीजन्स की तरह, यह सीजन भी परिवार के साथ हंसी के पल बिताने का शानदार मौका देगा. नेटफ्लिक्स ने एक मजेदार प्रोमो के साथ सीजन 3 की घोषणा की, जिसमें कपिल की टीम की मस्ती और सिद्धू की वापसी की झलक दिखाई गई. फैंस ने सोशल मीडिया पर इसे "फनीवार" का नाम दे दिया है. अगर आप हंसी और मनोरंजन के दीवाने हैं, तो 21 जून से नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 जरूर देखें.