menu-icon
India Daily

राम कपूर ने खरीदी भारत की पहली लैम्बॉर्गिनी Urus SE, 5.21 करोड़ की कीमत, गौतमी कपूर के साथ तस्वीरें वायरल

अभिनेता राम कपूर ने अपनी लग्जरी कारों के कलेक्शन में एक नया नाम जोड़ा है. उन्होंने भारत की पहली लैम्बॉर्गिनी यूरस एसई खरीदी, जिसकी कीमत 5.21 करोड़ रुपये है. 2024 में भारत में लॉन्च हुई इस सुपर एसयूवी की डिलीवरी लेते हुए राम और उनकी पत्नी गौतमी कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ram Kapoor New Car
Courtesy: social media

Ram Kapoor New Car: बॉलीवुड और टेलीविजन के मशहूर अभिनेता राम कपूर ने अपनी लग्जरी कारों के कलेक्शन में एक नया नाम जोड़ा है. उन्होंने भारत की पहली लैम्बॉर्गिनी यूरस एसई खरीदी, जिसकी कीमत 5.21 करोड़ रुपये है. 2024 में भारत में लॉन्च हुई इस सुपर एसयूवी की डिलीवरी लेते हुए राम और उनकी पत्नी गौतमी कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. फैंस इस जोड़े की नई उपलब्धि की खूब तारीफ कर रहे हैं.

राम कपूर ने खरीदी भारत की पहली लैम्बॉर्गिनी Urus SE

राम कपूर की यह लैम्बॉर्गिनी यूरस एसई वर्डे जिया (मैट ऑलिव ग्रीन) रंग में है, जिसमें ब्लैक लेदर इंटीरियर और ऑरेंज हाइलाइट्स हैं. यह अनोखा रंग संयोजन इसे और भी खास बनाता है. इस कार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन है, जो 620 एचपी और 800 एनएम टॉर्क देता है. इसमें 25.9 किलोवाट की बैटरी के साथ प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम भी है, जो कुल 800 एचपी और 950 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह कार 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 312 किमी/घंटा है. यह 60 किमी तक इलेक्ट्रिक मोड में भी चल सकती है.

राम कपूर कारों के शौकीन हैं और उनके गैरेज में पहले से ही पोर्श 911, पोर्श 911 टर्बो एस, फरारी पोर्टोफिनो एम, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी और मर्सिडीज-एएमजी जी63 जैसी शानदार कारें हैं. उनकी नई लैम्बॉर्गिनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर 
@carcrazy.india ने शेयर कीं, जिसमें राम डीलरशिप पर कार के साथ पोज देते नजर आए. फैंस ने इसे उनके नए फिट लुक के साथ जोड़कर देखा और कमेंट्स में उनकी तारीफ की.

'बड़े अच्छे लगते हैं' में दर्शकों ने एक्टर को दिया खूब प्यार

राम कपूर ने 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कसम से' और 'घर एक मंदिर' जैसे सीरियल्स से खूब लोकप्रियता हासिल की. वह जल्द ही जियोहॉटस्टार की डिटेक्टिव सीरीज 'मिस्ट्री' में नजर आएंगे. गौतमी कपूर के साथ उनकी जोड़ी को दर्शक ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों में पसंद करते हैं. दोनों ने 2003 में शादी की थी और दो बच्चों, सिया और अक्ष के माता-पिता हैं. राम और गौतमी की यह नई खरीदारी उनके शानदार लाइफस्टाइल को दर्शाती है.