menu-icon
India Daily

Bihar Election: 'मिथिला की बेटी', मैथिली ठाकुर ने BJP से टिकट मिलने के बाद क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में नव-नेता मैथिली ठाकुर ने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बहुत प्रभावित हूं. उनसे प्रेरणा लेते हुए मैं उनका समर्थन करने के लिए यहां हूं.

Gyanendra Sharma
Bihar Election: 'मिथिला की बेटी', मैथिली ठाकुर ने BJP से  टिकट मिलने के बाद क्या कहा?
Courtesy: Social Media

Bihar Election: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद खुद को "मिथिला की बेटी" बताया. भाजपा ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची में उनका नाम शामिल करते हुए उन्हें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अनुमति भी दे दी है. मीडिया से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनीति में शामिल होने के अपने कारण सहित कई मुद्दों पर बात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में नव-नेता मैथिली ठाकुर ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बहुत प्रभावित हूं. उनसे प्रेरणा लेते हुए मैं उनका समर्थन करने के लिए यहां हूं."

राजनीति में आने के बारेे में क्या बताया? 

राजनीति में आने के अपने कारण के बारे में मैथिली ठाकुर ने कहा कि उनका यह फैसला व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से प्रेरित नहीं था, बल्कि लोगों की सेवा करने की इच्छा से प्रेरित था. उन्होंने कहा, "मैं नहीं मानती कि किसी राजनीतिक दल में शामिल होने से आप राजनेता बन जाते हैं; मैं यहां समाज की सेवा करने और उनकी विचारधारा को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हूं."

अपनी जड़ों और अपनी मातृभूमि बिहार से संबंधों के बारे में गायिका ने खुद को बिहार के एक क्षेत्र मिथिला की बेटी बताया. उन्होंने कहा कि उनकी जड़ें और पहचान उनकी मातृभूमि से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने आगे कहा, "मेरी आत्मा मिथिला में बसती है." भाजपा में अपनी भविष्य की भूमिका के बारे में मैथिली ठाकुर ने कहा कि यह पार्टी तय करेगी. उन्होंने कहा, "पार्टी को पता चल जाएगा कि उनके मन में मेरे लिए क्या है; मैं यहां सिर्फ़ उनका समर्थन करने आई हूं. पार्टी जो भी आदेश देगी मैं वही करूँगी."

मैथिली ठाकुर कौन हैं?

25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी में जन्मी मैथिली ठाकुर एक लोक और शास्त्रीय गायिका हैं, जो अपने दो भाइयों के साथ प्रस्तुति देने के कारण सोशल मीडिया पर सनसनी बन गईं. उन्होंने अपने पिता और दादा से भारतीय शास्त्रीय और लोक संगीत की शिक्षा प्राप्त की. 2017 में, इस युवा गायिका ने सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार में उपविजेता बनकर प्रसिद्धि प्राप्त की.