menu-icon
India Daily

Rakhi Sawant News: राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने आपसी सहमति से सुलझाया विवाद, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR

Rakhi Sawant News: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत और उनके एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया है. दोनों ने आपसी सहमति से अपने मतभेद खत्म किए, जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को राखी और आदिल द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया.

antima
Edited By: Antima Pal
Rakhi Sawant News
Courtesy: social media

Rakhi Sawant News: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत और उनके एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया है. दोनों ने आपसी सहमति से अपने मतभेद खत्म किए, जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को राखी और आदिल द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया. राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर धमकी, उत्पीड़न और कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की थी.

दूसरी ओर आदिल ने भी राखी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. इस विवाद ने सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब दोनों ने सुलह का रास्ता चुना. कोर्ट में सुनवाई के दौरान राखी ने कहा कि उन्हें एफआईआर और उससे जुड़े चार्जशीट को रद्द करने पर कोई आपत्ति नहीं है.

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने आपसी सहमति से सुलझाया विवाद

हाईकोर्ट ने भी इस मामले को वैवाहिक विवाद से उत्पन्न माना और बिना कोई जुर्माना लगाए एफआईआर को खारिज कर दिया. राखी और आदिल की शादी हमेशा चर्चा में रही. दोनों के बीच तनाव और सार्वजनिक बयानबाजी ने कई बार सुर्खियां बनाईं. लेकिन अब दोनों ने अपने रिश्ते को सौहार्दपूर्ण तरीके से खत्म करने का फैसला किया है.

हाईकोर्ट ने रद्द की FIR

इस सुलह को मनोरंजन जगत में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है. राखी सावंत ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को खुलकर दुनिया के सामने रखा है. उनके फैंस इस खबर से आश्चर्यचकित हैं, लेकिन साथ ही खुश भी हैं कि यह विवाद शांतिपूर्ण ढंग से सुलझ गया. न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और संदेश पाटिल की पीठ ने कहा, 'यह कहने की जरूरत नहीं है कि दोनों पक्षों को अपने द्वारा दिए गए वचन का पालन करना होगा. जिसमें यह शर्त भी शामिल है कि वे इस मुद्दे पर बात नहीं करेंगे और एक-दूसरे पर कोई आरोप नहीं लगाएंगे.