menu-icon
India Daily

'मुझे माफ कर दीजिए', दुर्गापुर रेप केस पीड़िता के पिता ने रोते हुए सीएम ममता से मांगी माफी, साथ ही की ये अपील

Durgapur Assault Case: बता दें कि दुर्गापुर रेप केस में पुलिस ने पीड़िता के सहपाठी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इसी के साथ पीड़िता डिनर पर गई थी. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Durgapur Assault Case
Courtesy: X

Durgapur Assault Case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में ओडिशा की मेडिकल स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है, लेकिन इस घटना ने पीड़िता के परिजनों को बुरी तरह से तोड़ दिया है और वो इस सदमें से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वही पीड़िता के पिता ने अब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भावुक अपील करते हुए कहा है कि वो अब इस राज्य को छोड़कर जाना चाहते  हैं. अब वो इस राज्य में एक पल भी नहीं रहना चाहते।

बता दें कि दुर्गापुर रेप केस में पुलिस ने पीड़िता के सहपाठी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इसी के साथ पीड़िता डिनर पर गई थी. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और फॉरेंसिक जांच के लिए कपड़े और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान पुलिस ने पीड़िता के दोस्त और पांचों आरोपियों को वारदात स्थल पर ले जाकर जांच की.

'आप मेरी मां जैसी, कुछ गलत कहा हो तो मुझे माफ़ कर दीजिए'

वही, इस मामले से आहत पीड़िता के पिता ने कहा कि ‘ममता दीदी, आप मेरे लिए मां जैसी हैं. अगर मुझसे कोई गलती हुई है या कुछ गलत कहा गया है, तो मुझे माफ कर दीजिए. मेरी बेटी के सारे सपने खत्म हो गए हैं. कोई भी लड़की अब वह दर्द न झेले, जो मेरी बेटी ने सहा है.’ उन्होंने कहा कि '‘बाकियों के लिए बंगाल भले ही सोने का हो, लेकिन मेरे लिए यह अब दर्द का राज्य बन गया है. मैं यहां से जल्द निकलना चाहता हूं.’

सोशल मीडिया पर दिख रहा लोगों का रोष, कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष भी हुआ हमलावर

इस बीच, इस घटना को लेकर जहां विपक्ष ने राज्य की टीएमसी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, वही सोशल मीडिया पर ‘Justice for Durgapur Girl’ ट्रेंड कर रहा है और लोग इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.वहीँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘केवल आलोचना से कुछ नहीं होगा, पीड़ितों के साथ खड़े होकर मदद करनी चाहिए.'