menu-icon
India Daily

Pankaj Dheer Funeral: आखिरी सफर पर निकले पंकज धीर, पिता के अंतिम सफर पर फूट-फूटकर रोए बेटे निकितन, सलमान-हेमा मालिनी समेत ये सितारे पहुंचे

Pankaj Dheer Funeral: पंकज धीर के बेटे और अभिनेता निकितन धीर अपने पिता के अंतिम सफर पर भावुक हो उठे. अंतिम संस्कार के दौरान निकितन की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे. उन्होंने अपनी मां को भी ढांढस बंधाया, जो इस दुखद घड़ी में पूरी तरह टूट चुकी थीं. इस मौके पर सलमान खान, हेमा मालिनी सहित कई बड़े सितारों ने पंकज धीर को अंतिम विदाई दी. सलमान खान की आंखों में भी दुख साफ झलक रहा था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Pankaj Dheer Funeral
Courtesy: social media

Pankaj Dheer Funeral: मशहूर अभिनेता पंकज धीर, जिन्होंने बी आर चोपड़ा के धारावाहिक 'महाभारत' में कर्ण की भूमिका से लाखों दिलों में जगह बनाई थी, अब हमारे बीच नहीं रहे. 68 वर्षीय पंकज धीर का निधन 15 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:30 बजे हुआ. वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. बुधवार को मुंबई के विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां फिल्म और टीवी जगत के कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

पंकज धीर के बेटे और अभिनेता निकितन धीर अपने पिता के अंतिम सफर पर भावुक हो उठे. अंतिम संस्कार के दौरान निकितन की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे. उन्होंने अपनी मां को भी ढांढस बंधाया, जो इस दुखद घड़ी में पूरी तरह टूट चुकी थीं. इस मौके पर सलमान खान, हेमा मालिनी सहित कई बड़े सितारों ने पंकज धीर को अंतिम विदाई दी. सलमान खान की आंखों में भी दुख साफ झलक रहा था. पंकज धीर ने 'महाभारत' में कर्ण के किरदार से दर्शकों का दिल जीता था. उनकी दमदार आवाज और अभिनय ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में भी काम किया. उनकी आखिरी यात्रा में शामिल होने वाले सितारों में कई पुराने सहकलाकार भी थे, जिन्होंने पंकज के साथ अपनी यादें शेयर कीं. पंकज धीर के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है. उनके प्रशंसक और सहकर्मी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. निकितन धीर ने भी अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वे उनके लिए न सिर्फ एक पिता, बल्कि एक मार्गदर्शक भी थे. पंकज धीर की कमी को उनके प्रशंसक और परिवार हमेशा महसूस करेंगे.

पंकज के बेटे निकितिन धीर के साथ बेहद करीबी रिश्ता रखने वाले सलमान खान अंतिम संस्कार में अपनी संवेदना व्यक्त करते नजर आए. सुपरस्टार हरे रंग की शर्ट पहने अपनी सुरक्षा टीम के साथ पहुंचे. उन्हें भावुक निकितिन को सांत्वना देते और उन्हें गले लगाते हुए देखा गया, जिससे इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ मिला.