Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 15 साल बिताने के बाद, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बदले हुए स्वभाव के बारे में खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि जमीन से जुड़े रहने का एकमात्र तरीका प्रामाणिक होना है. एक्ट्रेस को कहते सुना गया कि, 'बहुत से कलाकार गुमराह होते हैं, यह मानकर कि वे कुछ और हैं जो वे नहीं हैं. लेकिन अगर मैं किसी के सामने खुद को प्रामाणिक रूप से दिखा सकती हूं, तो क्यों नहीं? अगर आप दिखावा करते हैं, तो आपकी पूरी ऊर्जा उसे बनाए रखने में ही खर्च हो जाती है. मैं खर्च नहीं होना चाहती उस तरह से.'
अपने नए यूट्यूब चैनल के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि इस प्लेटफॉर्म ने उन्हें बिना किसी फिल्टर के जुड़ने की जगह दी है. उन्होंने कहा, 'जब आपको कुछ ऐसा मिलता है जो काम या दबाव जैसा नहीं लगता, तो यह मजेदार हो जाता है'.
अपने वीडियो के बारे में आगे बात करते हुए सोनाक्षी कहती है कि, 'हालांकि लोगों को लग सकता है कि मैं अपनी पूरी जिंदगी सबके सामने रख रही हूं, लेकिन असल में ऐसी नहीं है. मैं बस उतना ही सामने ला रही हूं जितना मैं चाहती हूं. यह मेरा एक छोटा सा हिस्सा है, यह मेरी पूरी जिंदगी नहीं है'. उन्होंने आगे कहा, 'दरअसल, YouTube मेरे नए जनसंपर्क (पीआर) की तरह है. मैं असल में खुद को वैसे ही पेश कर रही हूं जैसे मैं चाहती हूं कि लोग मुझे देखें, न कि जैसे लोग मुझे देखना चाहते हैं या कोई मुझे दिखाना चाहता है. यही मैं हूं और मुझे यह पसंद है.'
उनके वीडियोज में उनके पति, एक्टर जहीर इकबाल नजर आते हैं, जिनके सहज व्यवहार ने भी पपराजी के लिए उनके रवैये को बदल दिया है. सोनाक्षी ने कहा, 'मैं बाहर जाते समय तस्वीरें खिंचवाना नहीं चाहती क्योंकि वह मेरा समय होता है. लेकिन जहीर के साथ, मेरे पास मेरा समय है. मैं ज्यादा स्वागत करने वाली इंसान बन गई हूं. उनका रवैया है. शिकायत करने के बजाय, चलो एक तस्वीर लेते हैं और मुस्कुराते हुए चले जाते हैं. वह बहुत सकारात्मक इंसान हैं. जहीर की वजह से मैं पैप्स के साथ ज्यादा अच्छी हो गई हूं.'
काम की बात करें तो, सोनाक्षी आखिरी बार अपने भाई कुश एस सिन्हा की डायरेक्टेड पहली फिल्म निकिता रॉय में नजर आई थीं. उनके डायरेक्शन में काम करने के बारे में, वह कहती हैं, 'आप एक एक्टर के रूप में सेट पर जाते हैं, और आपको डायरेक्ट करने वाला एक व्यक्ति होता है; वह कोई भी हो सकता है. यहां, वह मेरे भाई थे. इसलिए, मैंने उन्हें इस तरह देखा, जैसे वह मेरे डायरेक्टर हों और मैं उनकी एक्ट्रेस.'