menu-icon
India Daily

Jyoti Chandekar Died: मराठी सिनेमा को बड़ा झटका, 68 साल की उम्र में ज्योति चंदेकर का निधन, बेटी ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Jyoti Chandekar Died: मराठी फिल्म और टीवी की दिग्गज एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर का लंबी बीमारी के बाद 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. ‘थरला तार मग’ में पूर्णा अजी के किरदार से घर-घर पहचान बनाने वाली ज्योति चंदेकर को ‘मी सिंधुताई सपकाल’ और कई हिट फिल्मों के लिए भी याद किया जाता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jyoti Chandekar Died
Courtesy: Social Media

Jyoti Chandekar Died: मराठी फिल्म और टेलीविजन जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर का लंबी बीमारी के बाद शनिवार देर रात निधन हो गया. वह 68 साल की थीं. उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी और एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित ने सोशल मीडिया पर साझा की है. ज्योति चंदेकर ‘थरला तार मग’ में निभाए गए पूर्णा अजी के किरदार के लिए विशेष रूप से पहचानी जाती थीं.

तेजस्विनी पंडित ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'बहुत दुख के साथ मुझे और हम सभी को आपको सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी प्रिय ज्योति चंदेकर का निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार 17 अगस्त को सुबह 11 बजे होगा.'

बीमारी से जूझ रही थीं ज्योति चंदेकर

हालांकि, उनकी मृत्यु का आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह पिछले कई दिनों से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. लंबे समय से इलाज चलने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर से पूरे मराठी फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है. कई कलाकारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और उनकी अदाकारी को याद किया.

ज्योति चंदेकर का पांच दशक का शानदार करियर

ज्योति चंदेकर ने अपने करियर की शुरुआत केदार शिंदे की फिल्म ‘आगा बाई अर्रेचा!’ से की थी. उन्हें 2010 में रिलीज हुई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘मी सिंधुताई सपकाल’ में सिंधुताई की मां के रोल के लिए व्यापक सराहना मिली है. इसके अलावा, उन्होंने ‘तिचा उंबरथा’, ‘देवा एक अतरंगी’ (2017) और ‘गुरु’ (2016) जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय किया.

सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि उन्होंने कई मराठी नाटकों और टेलीविजन धारावाहिकों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया. उनके द्वारा निभाए गए किरदार मराठी दर्शकों के दिलों में आज भी जीवंत हैं. दिलचस्प बात यह है कि ज्योति चंदेकर और उनकी बेटी तेजस्विनी पंडित ने एक साथ दीप्ति घोंसीकर निर्देशित फिल्म ‘तिचा उंबरथा’ में काम किया था. इसमें ज्योति ने तेजस्विनी की सास की भूमिका निभाई थी और दोनों के अभिनय को खूब सराहा गया.