menu-icon
India Daily

Elvish Yadav Firing Case: सुबह-सुबह एल्विश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, विदेश में बैठे गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी, बताई यूट्यूबर पर हमले की वजह

Elvish Yadav Firing Case: मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर तड़के सुबह अज्ञात हमलावरों ने 25-30 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी. हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Elvish Yadav Home Firing
Courtesy: Social Media

Elvish Yadav Firing Case: मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, लेकिन इस बार कारण बेहद चौंकाने वाला है. रविवार तड़के गुरुग्राम में उनके घर पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी है. इस वारदात की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने ली है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार सुबह करीब 5:30 बजे की है. गुरुग्राम के सेक्टर-56 पॉश इलाके में बाइक पर आए तीन बदमाशों में से दो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. बताया जा रहा है कि करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई. उस वक्त घर पर एल्विश यादव मौजूद नहीं थे. वे किसी काम से शहर से बाहर गए हुए हैं. हालांकि, परिवार के सदस्य और केयरटेकर घर में थे लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

परिवार ने बताया- पहले नहीं मिली थी धमकी

एल्विश यादव के पिता रामअवतार यादव ने कहा कि फायरिंग अचानक हुई. उन्होंने बताया, 'मैं सो रहा था जब गोलियों की आवाज सुनाई दी. घर की ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर की दीवारों पर गोलियों के निशान मिले हैं. परिवार दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रहता है, जिससे बड़ा हादसा टल गया.' पिता ने साफ किया कि न तो उन्हें और न ही एल्विश को पहले कभी किसी तरह की धमकी मिली थी.

Elvish Yadav Firing Case
Elvish Yadav Firing Case Social Media

गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

घटना के कुछ घंटे बाद ही गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हमले की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में दावा किया गया कि एल्विश यादव जुए (Gambling) को बढ़ावा देते हैं और यह फायरिंग उसी का नतीजा है. पोस्ट में यह भी लिखा गया कि जो भी जुए को बढ़ावा देगा, उसे या तो धमकी कॉल मिलेगी या फिर गोली. हालांकि, इस पोस्ट की प्रामाणिकता की पुलिस अब तक पुष्टि नहीं कर पाई है.

फायरिंग की सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस ने एल्विश यादव के परिवार से शिकायत दर्ज करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है.