Sohail Khan Divorce: बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान ने अपनी एक्स वाइफ सीमा सजदेह के साथ अपने तलाक को लेकर पहली बार खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि उनकी 24 साल की शादी में कुछ ऐसी परिस्थितियां बनीं, जिनके कारण रिश्ता टूट गया. हालांकि सोहेल ने सीमा की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन इंसान और मां बताया.
'कहीं न कहीं कुछ चीजें हमारे बीच सही नहीं रहीं'
सोहेल ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने सीमा के साथ 24 साल बिताए. वह एक बहुत अच्छी इंसान हैं. कहीं न कहीं कुछ चीजें हमारे बीच सही नहीं रहीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारे बीच कोई कड़वाहट है. सीमा एक शानदार मां हैं, जो अपने बच्चों की बहुत परवाह करती हैं. हमने तय किया है कि हर साल हम अपने बच्चों के साथ एक परिवार की तरह छुट्टियां मनाएंगे और खुशी से समय बिताएंगे.'
1998 में हुई थी सोहेल और सीमा की शादी
सोहेल और सीमा की शादी 1998 में हुई थी और उनके दो बेटे निर्वाण और योहान हैं. लंबे समय तक दोनों के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में रहीं, लेकिन दोनों ने हमेशा अपने बच्चों की खातिर अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश की. 2022 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया, लेकिन सोहेल का कहना है कि उनका रिश्ता अब भी सम्मानजनक है. उन्होंने कहा, 'हम अब अलग-अलग माता-पिता के रूप में अपने बच्चों के लिए मौजूद हैं. हमारा लक्ष्य है कि बच्चों को कभी यह न लगे कि हमारे बीच कोई दूरी है.'