menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: कंफर्म हुए 'बिग बॉस 19' के लिए ये स्टार्स! 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना से लेकर अपूर्वा मखीजा तक, सामने आई लिस्ट

'बिग बॉस 19' जल्द ही शुरू होने वाला है और इस बार सलमान खान एक बार फिर होस्ट के रूप में नजर आएंगे. यह रियलिटी शो 24 अगस्त से कलर्स टीवी और जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. इस सीजन का थीम 'घरवालों की सरकार' है, जिसमें प्रतियोगियों को विशेष अधिकार मिलेंगे. जैसे-जैसे प्रीमियर की तारीख नजदीक आ रही है, फैंस के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है. आइए बिग बॉस 19 के संभावित कंटेस्टेंट की लिस्ट पर नजर डालते हैं. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: social media

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' जल्द ही शुरू होने वाला है और इस बार सलमान खान एक बार फिर होस्ट के रूप में नजर आएंगे. यह रियलिटी शो 24 अगस्त से कलर्स टीवी और जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. इस सीजन का थीम 'घरवालों की सरकार' है, जिसमें प्रतियोगियों को विशेष अधिकार मिलेंगे. जैसे-जैसे प्रीमियर की तारीख नजदीक आ रही है, फैंस के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है. आइए बिग बॉस 19 के संभावित कंटेस्टेंट की लिस्ट पर नजर डालते हैं. 

इस बार शो में कई मशहूर चेहरों के शामिल होने की चर्चा है. टीवी अभिनेता गौरव खन्ना, जो 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के किरदार के लिए जाने जाते हैं और हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता बने, इस सीजन का हिस्सा हो सकते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया सनसनी अवेज दरबार और उनकी कथित गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर भी शो में नजर आ सकते हैं. खबरों के मुताबिक दोनों के बीच हाल ही में ब्रेकअप की अफवाहें थीं, ऐसे में इनका एक साथ शो में आना दिलचस्प होगा.

कंफर्म हुए 'बिग बॉस 19' के लिए ये स्टार्स!

टीवी अभिनेत्री अशनूर कौर, जिन्हें 'पटियाला बेब्स' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे शोज के लिए जाना जाता है, भी बिग बॉस के घर में कदम रख सकती हैं. उनके माता-पिता ने कथित तौर पर शो के निर्माताओं से उनकी छवि को नेगेटिव न दिखाने का अनुरोध किया है. इसके अलावा शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा और यूट्यूबर मृदुल तिवारी में से एक को दर्शकों के वोट के आधार पर चुना जाएगा.

बाकी संभावित प्रतियोगियों में टीवी अभिनेता बासिर अली, अभिषेक बजाज, हुनर हाली और शफक नाज शामिल हैं. बासिर अली पहले 'रोडीज' और 'स्प्लिट्सविला' जैसे रियलिटी शोज में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. लेखक-अभिनेता जीशान कादरी, जो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए मशहूर हैं और गेमिंग कंटेंट क्रिएटर पायल धारे उर्फ पायल गेमिंग भी शो का हिस्सा हो सकते हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और 'द ट्रेटर्स' फेम पूरब झा के नाम भी चर्चा में हैं.