menu-icon
India Daily

Gia Manek Wedding: ‘गोपी बहू’ बनी दुल्हन, जिया मानेक ने की गुपचुप शादी, तस्वीरें देख फैंस बोले – Wow!

Gia Manek Wedding: टीवी की मशहूर गोपी बहू यानी जिया मानेक ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने एक्टर वरुण जैन संग सात फेरे लेकर शादी कर ली है. इस रोमांटिक कपल ने अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखा, लेकिन तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gia Manek Wedding
Courtesy: Instagram

Gia Manek Wedding: टीवी इंडस्ट्री की दुनिया से बड़ी खुशखबरी आई है. ‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्र्रेस जिया मानेक ने टीवी के एक्टर वरुण जैन संग सात फेरे लेकर शादी कर ली है. 21 अगस्त को इस जोड़े ने एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवारजन मौजूद थे.

जिया ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'ईश्वर और गुरु की कृपा और ढेर सारे प्यार के साथ, हम इस हमेशा के लिए एक हो गए हैं - हाथ में हाथ डाले, दिल से दिल मिलाते हुए. हम दो दोस्त थे, आज हम पति-पत्नी हैं. अपने सभी प्रियजनों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूं जिन्होंने इस दिन को इतना खास बनाया. श्रीमान और श्रीमती जिया और वरुण के रूप में जीवन भर की हंसी, रोमांच, यादों और साथ के लिए शुभकामनाएं.'

शादी में दुल्हन-दूल्हे का लुक

नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.  जिया सुनहरी साड़ी और पारंपरिक गहनों में बेहद खूबसूरत नजर आईं तो वहीं वरुण ने पीले रंग का कुर्ता पहनकर अपने लुक को रॉयल टच दिया.  दोनों की मुस्कान और एक-दूसरे के प्रति प्यार साफ झलक रहा था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek)

जिया मानेक, ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के रूप में घर-घर मशहूर हुईं. इसके अलावा जीनी और जूजू और तेरा मेरा साथ रहे में भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. इसके अलावा वरुण जैन को 2010 में काली, एक अग्निपरीक्षा से डेब्यू किया था. दीया और बाती हम में मोहित राठी और साथ निभाना साथिया में चिराग मोदी के रोल से पहचान बनाई. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने तेरा मेरा साथ रहे में साथ काम भी किया था और वहीं से उनकी बॉन्डिंग और गहरी हुई थी.

फैंस का रिएक्शन

जिया और वरुण की शादी की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है. उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के साथी कलाकार उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.