Gia Manek Wedding: टीवी इंडस्ट्री की दुनिया से बड़ी खुशखबरी आई है. ‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्र्रेस जिया मानेक ने टीवी के एक्टर वरुण जैन संग सात फेरे लेकर शादी कर ली है. 21 अगस्त को इस जोड़े ने एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवारजन मौजूद थे.
जिया ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'ईश्वर और गुरु की कृपा और ढेर सारे प्यार के साथ, हम इस हमेशा के लिए एक हो गए हैं - हाथ में हाथ डाले, दिल से दिल मिलाते हुए. हम दो दोस्त थे, आज हम पति-पत्नी हैं. अपने सभी प्रियजनों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूं जिन्होंने इस दिन को इतना खास बनाया. श्रीमान और श्रीमती जिया और वरुण के रूप में जीवन भर की हंसी, रोमांच, यादों और साथ के लिए शुभकामनाएं.'
नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिया सुनहरी साड़ी और पारंपरिक गहनों में बेहद खूबसूरत नजर आईं तो वहीं वरुण ने पीले रंग का कुर्ता पहनकर अपने लुक को रॉयल टच दिया. दोनों की मुस्कान और एक-दूसरे के प्रति प्यार साफ झलक रहा था.
Also Read
- Jolly LLB 3 Legal Trouble: जॉली एलएलबी 3 बैन होगी? अक्षय कुमार और अरशद वारसी को कोर्ट ने क्यों थमाया समन? जानें पूरा विवाद!
- फटी सलवार और खुला नाड़ा, भिवानी टीचर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला? पुलिस की आत्महत्या थियरी पर सवाल
- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ मिलकर चीन चल रहा नई चाल! दोस्ती के पीछे क्या है ड्रैगन का खतरनाक प्लान
जिया मानेक, ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के रूप में घर-घर मशहूर हुईं. इसके अलावा जीनी और जूजू और तेरा मेरा साथ रहे में भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. इसके अलावा वरुण जैन को 2010 में काली, एक अग्निपरीक्षा से डेब्यू किया था. दीया और बाती हम में मोहित राठी और साथ निभाना साथिया में चिराग मोदी के रोल से पहचान बनाई. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने तेरा मेरा साथ रहे में साथ काम भी किया था और वहीं से उनकी बॉन्डिंग और गहरी हुई थी.
जिया और वरुण की शादी की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है. उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के साथी कलाकार उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.