Rocky Jaiswal On Hina Khan: टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान के पति रॉकी जायसवाल ने हाल ही में अपनी शादीशुदा जिंदगी और हिना के स्टारडम को लेकर खुलकर बात की. रॉकी ने स्वीकार किया कि हिना की लोकप्रियता और सफलता के अपने फायदे हैं, लेकिन उनका रिश्ता केवल प्यार और विश्वास पर टिका है, न कि हिना की शोहरत पर.
रॉकी और हिना की जोड़ी हमेशा से चर्चा में रही है. दोनों की मुलाकात टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी, जहां रॉकी प्रोड्यूसर थे और हिना मुख्य अभिनेत्री. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदली और 2021 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि रॉकी पर अक्सर ये आरोप लगते रहे हैं कि वे हिना की संपत्ति और स्टारडम से असुरक्षित महसूस करते हैं, क्योंकि उनकी कमाई हिना जितनी नहीं है.
हिना खान के स्टारडम से पति रॉकी जायसवाल को होती है जलन?
इन अफवाहों पर रॉकी ने हाल ही में खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'हिना की सफलता और मेहनत का मैं सम्मान करता हूं. हां, ये सच है कि उनकी लोकप्रियता के कुछ फायदे मिलते हैं, लेकिन हमारा रिश्ता इससे कहीं गहरा है. मैं खुद को कभी कम नहीं समझता. हम दोनों एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम हैं.' रॉकी ने ये भी बताया कि वे और हिना एक-दूसरे के साथ हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं.
हिना खान, जो 'बिग बॉस' और कई टीवी शोज के अलावा बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी पहचान बना चुकी हैं, हमेशा रॉकी के सपोर्ट की तारीफ करती रही हैं. रॉकी ने आगे कहा, 'हम दोनों एक-दूसरे की ताकत हैं. लोग क्या कहते हैं, इससे हमें फर्क नहीं पड़ता. हमारा रिश्ता ईमानदारी और प्यार पर आधारित है.' रॉकी के इस बयान ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. हिना और रॉकी की जोड़ी न सिर्फ स्क्रीन पर बल्कि असल जिंदगी में भी एक मिसाल है.