Shefali Jariwala Death: मनोरंजन जगत में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब 'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन की खबर सामने आई. 27 जून 2025 की रात 42 वर्षीय शेफाली का अचानक निधन हो गया. खबरों के अनुसार उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी और कुछ दोस्त उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दुखद खबर ने उनके प्रशंसकों और करीबियों को गहरे सदमे में डाल दिया.
बेटी की मौत पर मां का रो-रोकर बुरा हाल
शनिवार को शेफाली की अंतिम यात्रा उनके अंधेरी स्थित घर से शुरू हुई. उनकी मां सुनीता जरीवाला का रो-रोकर बुरा हाल था और परिवार का हर सदस्य इस अपूरणीय क्षति से टूट चुका था. पति पराग त्यागी भी गम में डूबे नजर आए, जब वह शेफाली के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे. अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया, जहां उनके करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के लोग मौजूद थे.
इंडस्ट्री के दोस्त भी गमगीन
शेफाली के बिग बॉस 13 के सह-कलाकारों ने भी उनके निधन पर गहरा दुख जताया. अभिनेत्री आरती सिंह अपने पति दीपक चौहान के साथ कूपर अस्पताल पहुंचीं, जहां शेफाली का पोस्टमॉर्टम हुआ. रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और हिंदुस्तानी भाऊ जैसे सितारों ने भी शेफाली को अंतिम विदाई दी. रश्मि ने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह खबर अभी भी विश्वास से परे है. शेफाली, तुम बहुत जल्दी चली गईं." माहिरा ने भी भावुक संदेश शेयर किया, जिसमें उन्होंने शेफाली की मुस्कानको याद किया.
शेफाली ने 2002 में 'कांटा लगा' गाने से रातोंरात प्रसिद्धि हासिल की थी. इसके बाद बिग बॉस 13 और नच बलिए जैसे रियलिटी शो में उनकी मौजूदगी ने उन्हें दर्शकों के दिलों में खास जगह दी. उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें उन्होंने जिंदगी को जीने की बात कही थी, अब वायरल हो रही है. शेफाली की मौत की सटीक वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगी.