Weather Update: भारत के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय हो चुका है और कई राज्यों में भारी बारिश के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जबकि मुंबई में पिछले 24 घंटे की भारी बारिश के चलते जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
बीते 24 घंटे में तटीय कर्नाटक, केरल और विदर्भ में भारी वर्षा दर्ज की गई. वहीं ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, गोवा और गंगा पश्चिम बंगाल के हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा हुई. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटों में गंगा के पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और दक्षिण गुजरात में भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है.
मुंबई और आसपास के जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आवश्यक कार्यों के अलावा घर से बाहर न निकलें और सतर्कता बरतें. मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “मुंबई और आसपास भारी वर्षा के चलते लोग घरों में ही रहें, समुद्र किनारे जाने से बचें और वाहन सावधानी से चलाएं.”
आपात सेवाएं और नगरपालिका टीमें हाई अलर्ट पर हैं. पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेनों की गति धीमी हो गई है और कुछ ट्रेनें 10–15 मिनट की देरी से चल रही हैं. कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है.
मुंबई के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है और जनजीवन प्रभावित हो सकता है.