menu-icon
India Daily

नकली शाहरुख को देख बौखलाए फैंस, नहीं कर पाए किंग खान की पहचान! वायरल वीडियो में देखें जन सैलाब

Shahrukh khan Doppelganger Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग जमा हो गए. वायरल वीडियो और तस्वीरों ने नेटिजन्स को चौंका दिया. इब्राहिम कादरी, जो शाहरुख के हमशक्ल के रूप में मशहूर हैं, ने अपने इंस्टाग्राम पर इस घटना के वीडियो शेयर किए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shahrukh khan Doppelganger Video
Courtesy: Instagram

Shahrukh khan Doppelganger Video: मंगलवार, 17 जून 2025 को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग जमा हो गए. हालांकि घटना का सटीक स्थान स्पष्ट नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों ने नेटिजन्स को चौंका दिया. गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले इब्राहिम कादरी, जो शाहरुख के हमशक्ल के रूप में मशहूर हैं, ने अपने इंस्टाग्राम पर इस घटना के वीडियो शेयर किए. उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और ये वीडियो तेजी से वायरल हो गए.

एक वीडियो में इब्राहिम को अपनी कार से उतरने की कोशिश करते देखा गया, लेकिन भीड़ ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. कुछ युवक शाहरुख का नाम चिल्लाते हुए गाड़ी पर चढ़ गए और सुरक्षाकर्मियों को धक्का देने लगे. बाउंसर और पुलिस को भीड़ को काबू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. दूसरे वीडियो में इब्राहिम शाहरुख के गानों पर परफॉर्म करते नजर आए, जहां फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब थे. भीड़ में कई लोग अपने फोन निकालकर तस्वीरें और वीडियो बना रहे थे.

वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी. कई नेटिजन्स ने इसे 'शर्मनाक' और 'दुखद' बताया. एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत शर्मनाक है. लोग बेकार में भीड़ लगा रहे हैं.' दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, 'भारत में बेरोजगारी का नमूना.' कुछ ने नागरिकता की कमी पर सवाल उठाए और लिखा, 'लोगों में जरा भी नागरिक भावना नहीं. ऐसी भीड़ से भगदड़ हो जाए, तो सेलिब्रिटी को दोष देते हैं.' कुछ यूजर्स ने इसे शाहरुख के स्टारडम का असर बताया, लेकिन ज्यादातर ने भीड़ के व्यवहार की निंदा की.

कौन है इब्राहिम कादरी?

इब्राहिम कादरी ने पहले मीडिया को बताया था कि शाहरुख की तरह दिखने की वजह से उनकी जिंदगी आसान नहीं रही. 2017 में 'रईस' रिलीज होने के बाद उन्होंने अपने लुक्स को गंभीरता से लिया और शाहरुख के हाव-भाव, बालों और स्टाइल को कॉपी करना शुरू किया. उन्होंने कहा, 'पहले मैं शाहरुख से 10% मिलता था, अब शायद 30%. अभी बहुत मेहनत बाकी है.' लेकिन इस शोहरत के साइड इफेक्ट्स भी हैं. दुकानदार उन्हें शाहरुख समझकर ज्यादा कीमत वसूलते हैं, और रोजमर्रा के कामों के लिए उन्हें सिक्योरिटी लेनी पड़ती है.

यह पहली बार नहीं है जब इब्राहिम के लिए भीड़ उमड़ी हो. 2022 में एक क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में फैंस ने उन्हें घेर लिया था, और उनकी टी-शर्ट तक फट गई थी. इब्राहिम का सपना है कि वह अपने आइडल शाहरुख खान से एक बार मिलें और उन्हें धन्यवाद कहें. सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि वह इवेंट्स में शाहरुख के किरदार निभाकर लाखों कमा रहे हैं.