menu-icon
India Daily

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड अपडेट प्रोसेस में होने वाला है बड़ा अपडेट, बिना केंद्र गए होगा घर से ही काम

कुछ मौकों पर आधार केंद्र जाना जरूरी होता है. जैसे बायोमेट्रिक या आईरिस स्कैन में बदलाव. लेकिन यह नया सिस्टम सामान्य अपडेट, जैसे पता या मोबाइल नंबर के लिए काफ़ी मददगार साबित होगा. इस बदलाव से यूज़र्स का समय और मेहनत दोनों बचती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Aadhaar Card Update new Process
Courtesy: Pinterest

Aadhaar Card Update: अगर आप भी आधार कार्ड में कोई अपडेट करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह अहम खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो अपडेट प्रोसेस में बड़ा बदलाव होने वाला है. इस बदलाव के बाद आपको केंद्र जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. भारत में कहीं भी कोई भी काम करना हो तो हर काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, जो एक पहचान दस्तावेज है. लेकिन अब इसी आधार के अपडेट प्रक्रिया को लेकर बड़ी खबर आ रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2025 से आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी. 

यह बदलाव लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होने वाला है जिससे वे अब घर बैठे ही अपने आधार कार्ड की डिटेल अपडेट करा सकेंगे. आइए आपको इस नई व्यवस्था के बारे में बताते हैं.

अब नया नियम

आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति अब अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहता है तो उसे आधार केंद्र जाना होगा. नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर में बदलाव हो, हर अपडेट के लिए फिजिकल विजिट की जरूरत होती है.

नया नियम नवंबर 2025 से लागू होगा

आपको बता दें कि नवंबर 2025 से यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी. यूजर्स को सिर्फ एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) की जरूरत होगी, जिसके जरिए वे घर बैठे आधार कार्ड की डिटेल अपडेट कर सकेंगे. यह उन लोगों के लिए खास तौर पर अच्छा साबित होगा जो बहुत व्यस्त रहते हैं और आधार सेंटर नहीं जा सकते.

क्या ई-आधार ऐप लॉन्च किया जा सकता है?

रिपोर्ट के मुताबिक, UIDAI जल्द ही एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम E-Aadhaar हो सकता है. इस ऐप के जरिए यूजर घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में मौजूद जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे. जिससे अब ग्राहकों को आधार केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

लेकिन कुछ मौकों पर आधार केंद्र जाना जरूरी होता है. जैसे बायोमेट्रिक या आईरिस स्कैन में बदलाव. लेकिन यह नया सिस्टम सामान्य अपडेट, जैसे पता या मोबाइल नंबर के लिए काफ़ी मददगार साबित होगा. इस बदलाव से यूज़र्स का समय और मेहनत दोनों बचती है.

अद्यतन प्रक्रिया के क्या लाभ हैं?

इस नई प्रक्रिया से खास तौर पर ग्रामीण इलाकों के लोगों को फायदा होगा, जिन्हें आधार केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत होती है. साथ ही, डिजिटल प्रक्रिया से आजकल होने वाली धोखाधड़ी की संभावना भी कम होगी.