menu-icon
India Daily

मीठी नदी घोटाले मामले में नहीं थम रही डिनो मोरिया की मुश्किलें, दूसरी बार पूछताछ के लिए ED ने किया तलब

Dino Morea: बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया को 65 करोड़ रुपये के मीठी नदी डिसिल्टिंग धन शोधन मामले में ED ने दोबारा पूछताछ के लिए तलब किया है. 18 जून 2025 को मोरिया को मुंबई के ED कार्यालय में पेश होने को कहा गया है. ED जांच कर रही है कि क्या डिनो और उनके भाई सैंटिनो मोरिया को इस घोटाले से जुड़ी कोई आपराधिक आय मिली.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dino Morea
Courtesy: Social Media

Dino Morea: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया को 65 करोड़ रुपये के मीठी नदी डिसिल्टिंग धन शोधन मामले में दोबारा पूछताछ के लिए तलब किया है. मोरिया को बुधवार, 18 जून 2025 को मुंबई के ED कार्यालय में पेश होने को कहा गया है. इससे पहले 12 जून को उनकी साढ़े चार घंटे तक पूछताछ हो चुकी है. ED जांच कर रही है कि क्या डिनो और उनके भाई सैंटिनो मोरिया को इस घोटाले से जुड़ी कोई आपराधिक आय मिली.

यह मामला मुंबई की मीठी नदी से गाद निकालने की परियोजना में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है, जो शहर की बाढ़ कंट्रोल करने के लिए जरूरी है. 2005 की विनाशकारी बाढ़ के बाद शुरू हुई इस परियोजना में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) और दूसरे नागरिक निकायों ने डिसिल्टिंग के लिए ठेके दिए. लेकिन हाल की ऑडिट और जांच में फर्जी बिल, नकली वर्क लॉग और 65.54 करोड़ रुपये की धनराशि के गबन का खुलासा हुआ. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच शुरू की, जो मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की FIR पर आधारित है.

घोटाले में डिनो और सैंटिनो का हाथ

ED को शक है कि डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो का घोटाले के मुख्य बिचौलिए केतन कदम से करीबी रिश्ता था. कदम और जय जोशी, जो डिसिल्टिंग के लिए मशीनें किराए पर देने में शामिल थे, को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. सैंटिनो ने कदम की पत्नी पुनिता के साथ UBO Ridez Pvt. Ltd. नामक कंपनी शुरू की थी, जिसकी फंडिंग की जांच हो रही है. ED यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस कंपनी में घोटाले की राशि लगाई गई. डिनो का नाम कदम के कॉल रिकॉर्ड में सामने आने के बाद उनकी भूमिका संदिग्ध हो गई.

ED की कार्रवाई

6 जून को ED ने मुंबई और कोच्चि में 15 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें डिनो के बांद्रा (वेस्ट) स्थित घर और सैंटिनो के परिसर शामिल थे. छापों में 7 लाख रुपये नकद, 22 बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट और एक डीमैट खाता फ्रीज किया गया, जिनकी कुल कीमत 1.25 करोड़ रुपये है. ED का मानना है कि BMC अधिकारियों, ठेकेदारों और बिचौलियों के एक कार्टेल ने टेंडर में हेरफेर कर फर्जी बिलों के जरिए धनराशि का गबन किया.

यह पहली बार नहीं है जब डिनो ED की जांच में हैं. 2021 में उनकी संपत्तियां गुजरात की फार्मा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक से जुड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में अटैच की गई थीं. मई 2025 में मुंबई पुलिस की EOW ने भी डिनो और सैंटिनो से दो बार पूछताछ की थी. दोनों ने सभी आरोपों से इनकार किया है.