ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल फॉर्म में लौट आए हैं. मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में अपनी बल्लेबाजी से सबको दंग कर दिया. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए खेलते हुए मैक्सवेल ने केवल 48 गेंदों में 13 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 106 रनों की पारी खेली.
वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान के रूप में मैक्सवेल ने यह शतक तब जड़ा, जब उनकी टीम मुश्किल में थी. ओकलैंड कोलिज़ीयम में खेले गए इस मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन शुरुआती झटकों ने टीम को 12वें ओवर में 92/5 पर ला खड़ा किया था. ऐसे में मैक्सवेल ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए न केवल पारी को संभाला, बल्कि इसे एक यादगार स्कोर में बदल दिया.
15 गेंदों में केवल 11 रन
मैक्सवेल ने शुरुआत में संयम बरता और पहले 15 गेंदों में केवल 11 रन बनाए. लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने असली रंग दिखाए. अगली 34 गेंदों में 95 रन ठोककर उन्होंने 216.33 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 106 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 13 छक्के और 2 चौके शामिल थे.
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की बेबसी
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के गेंदबाज मैक्सवेल के इस तूफान के सामने बेबस नजर आए. खासकर अंतिम ओवर में मैक्सवेल ने जेसन होल्डर को निशाना बनाया और 26 रन बटोर लिए. नाइट राइडर्स की टीम इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.3 ओवरों में केवल 95 रनों पर सिमट गई, जिससे वॉशिंगटन फ्रीडम ने 113 रनों की विशाल जीत हासिल की.