menu-icon
India Daily

ENG vs IND: भारत के खिलाफ 50 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे जो रूट, बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

ENG vs IND: भारत के खिलाफ लीड्स में 20 जून को होने वाले मैच में अगर जो रूट 50 रन बना लेते हैं, तो वे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 40 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगें.

Joe Root
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून 2025 से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज रोमांचक होने की उम्मीद है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम नए जोश के साथ इंग्लैंड को टक्कर देने को तैयार है. 

दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम भी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास के बाद पहले जितनी मजबूत नहीं रही. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए कांटे की टक्कर होगी. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं, जो इस सीरीज में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करने की कगार पर हैं. 

जो रूट का WTC में शानदार प्रदर्शन

जो रूट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 64 मैचों में 5543 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं. अगर रूट भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा रन बनाते हैं, तो वह WTC के इतिहास में 40 बार 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. यह एक ऐसा रिकॉर्ड होगा, जो पहले किसी ने नहीं बनाया.

सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड भी निशाने पर

रूट के पास इस सीरीज में एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अगर वह पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में दो अर्धशतक बना लेते हैं, तो वह WTC में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वर्तमान में यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन के नाम है, जिनके 22 अर्धशतक हैं. रूट के पास अभी 21 अर्धशतक हैं, और दो और अर्धशतक उन्हें इस रिकॉर्ड का मालिक बना देंगे.

भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन का लक्ष्य

जो रूट का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 2846 रन बनाए हैं, और उन्हें 3000 रन का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 154 रन चाहिए. अगर रूट इस सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वह भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. यह उनके लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी.