menu-icon
India Daily

शुभमन गिल नहीं! पूर्व सेलेक्टर ने बताया विराट कोहली का परफेक्ट रिप्लेसमेंट, इस खिलाड़ी का लिया नाम

KL Rahul: इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में भारत के पूर्व सेलेक्टर सबा करीम का कहना है कि विराट की जगह नंबर 4 पर केएल राहुल को मौका दिया जाना चाहिए.

Shubman Gill
Courtesy: Social Media

KL Rahul: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इसका पहला मैच 20 जून से होगा, जो भारत के लिए काफी अहम होने वाला है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय मध्यक्रम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 

जहां कई लोग नए कप्तान शुभमन गिल को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं, वहीं पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने केएल राहुल को विराट कोहली का सही उत्तराधिकारी बताया है. बता दें कि लगातार इस बात की चर्चा हो रही है कि विराट की जगह किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाए.

केएल राहुल हैं नंबर चार के लिए सही विकल्प

करीम का मानना है कि राहुल के पास अनुभव और तकनीक दोनों हैं, जो उन्हें इस महत्वपूर्ण स्थान पर सफल बना सकते हैं. करीम ने कहा, "विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल की भूमिका बहुत बड़ी है. मुझे लगता है कि वह नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सबसे सही खिलाड़ी हैं. वह शुरुआती झटकों को संभाल सकते हैं और फिर पारी को आगे भी बढ़ा सकते हैं."

राहुल का इंग्लैंड में शानदार रिकॉर्ड

केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर में दो बार नंबर चार पर बल्लेबाजी की है, और दोनों बार यह इंग्लैंड के खिलाफ ही था. इस दौरान उन्होंने 54 की औसत से 108 रन बनाए. उनका यह प्रदर्शन दर्शाता है कि वह इंग्लिश परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. करीम ने कहा, "राहुल के पास सही तकनीक है. उन्होंने इंग्लैंड में पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उनकी यह खूबी उन्हें नंबर चार के लिए आदर्श बनाती है."

राहुल में दिखती है परिपक्वता

सबा करीम ने यह भी बताया कि पिछले कुछ सीजनों में केएल राहुल की बल्लेबाजी में काफी परिपक्वता आई है. वह अब पहले से ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेलते हैं. करीम ने कहा, "पिछले डेढ़ सीजन में राहुल ने अपनी बल्लेबाजी में बहुत सुधार किया है. उनमें अब गजब की परिपक्वता दिखती है, जो इंग्लैंड जैसे दौरे पर भारत के लिए फायदेमंद होगी." राहुल ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे उनकी फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है.