Shah Rukh Khan King Look: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर हर कोई एक्साइटेड है. हाल ही में इस फिल्म के सेट से शाहरुख का एक नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है. यह फिल्म शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना खान की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. इस लीक तस्वीर और वीडियो में शाहरुख का बिल्कुल नया अवतार देखने को मिल रहा है, जो पहले कभी नहीं देखा गया.
वायरल तस्वीर में शाहरुख सिल्वर-ग्रे बालों, काले चश्मे और टैटू के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में वह एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते दिख रहे हैं, जहां शूटिंग का माहौल साफ नजर आता है. सेट पर कैमरा, लाइट्स और क्रू मेंबर्स की मौजूदगी इस बात की पुष्टि करती है कि यह 'किंग' के सेट की तस्वीर है.
— Wasim Khan (@WasimSrkian02) September 5, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया, जिसके बाद फैंस ने इसे शाहरुख का 'किंग' लुक बताते हुए जमकर तारीफ की. एक फैन ने लिखा, 'शाहरुख का सिल्वर फॉक्स लुक कमाल का है, यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी.'
— Thoughts of SRK (@ddipeshh08) September 5, 2025
'किंग' एक हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर है, जिसमें शाहरुख एक खतरनाक असैसिन की भूमिका में हैं, जो सुहाना के किरदार को ट्रेनिंग देता है. फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में हैं, जबकि दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, अरशद वारसी और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखेंगे. यह फिल्म शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ आनंद के मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है. फिल्म 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है और यह शाहरुख के करियर की एक और ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.