Baaghi 4 X Review: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' आज यानी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में टाइगर ने एक बार फिर अपने किरदार रॉनी के रूप में धमाकेदार वापसी की है. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू लीड रोल में हैं. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दर्शकों की मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा हैं. जहां कुछ फैंस टाइगर के एक्शन और अभिनय की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ने इसे ठीक-ठाक बताया है.
फिल्म में टाइगर का किरदार रॉनी इस बार पहले से कहीं ज्यादा गुस्सैल और बदला लेने वाला है. संजय दत्त ने खलनायक की भूमिका निभाई है, जो दर्शकों को रोमांचित कर रही है. एक यूजर ने X पर लिखा, 'टाइगर श्रॉफ का परफॉर्मेंस शानदार है. इंटरवल तक कहानी जबरदस्त है और एक्शन सीन तो कमाल के हैं.'
Tiger Shroff is too good in #Baaghi4. pic.twitter.com/eNLN9Wndrr
— Faiz Fazel (@theFaizFazel) September 5, 2025Also Read
- Pankaj Tripathi Birthday: पंकज त्रिपाठी क्यों मनाते हैं एक महीने में दो-दो जन्मदिन? ‘कालीन भैया’ ने खुद बताया अपने डबल बर्थडे का फंडा
- Coolie OTT Release Date: करोड़ों कमाने के बाद अब ओटीटी पर आई 'कुली', जानें कब और कहां देख सकेंगे रजनीकांत की फिल्म
- 35 की उम्र में इतनी दौलत के मालिक हैं टाइगर श्रॉफ? जानें नेटवर्थ
एक दूसरे फैन ने कहा, 'टाइगर ने रॉनी के किरदार को नया आयाम दिया. यह 'बागी' सीरीज की अब तक की सबसे शानदार फिल्म है.' कुछ दर्शकों ने फिल्म को 'एनिमल से भी ज्यादा दमदार' बताते हुए इसे एक्शन प्रेमियों के लिए शानदार अनुभव बताया.
Don't fall for Propaganda movies...
— Vivek Mishra🧢 (@actor_vivekm89) September 4, 2025
Go and watch #Baaghi4. #TigerShroff killed it with his performance 👏
Brutal.... Brutal .. Brutal..
Ohh mg. #SanjayDutt 🪓 ⚒️ #TigerShroff 🪓 ⚒️ 🔨
Full fire 🔥 #HarnaazSandhu what debut.#SonamBajwa surprises.#Baaghi4Review
हालांकि कुछ दर्शकों को फिल्म की कहानी कमजोर लगी. एक यूजर ने लिखा, 'एक्शन तो ठीक है, लेकिन कहानी में कुछ नया नहीं. टाइगर के फैंस को मजा आएगा, लेकिन बाकियों के लिए यह ठीक है.' एक यूजक ने इसे 'बोरिंग और सेंसलेस' बताया. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 23 कट्स के बाद 'A' सर्टिफिकेट दिया है और इसका रनटाइम 2 घंटे 37 मिनट है.
#Baaghi4 First Half Review 🎬🔥
— NTR Yadav (@NitranjanR) September 5, 2025
1️⃣ Electrifying intro of #TigerShroff 💥
2️⃣ Action Sequences = Goosebumps 😱
3️⃣ Songs add the vibe 🎶❤️
4️⃣ Interval Block = WHISTLE WORTHY 🚨🔥
👉 Overall: A mass entertainer setup for a POWER PACKED 2nd half! 💯#Baaghi4Review #SanjayDutt pic.twitter.com/erJTNbQrt4
कन्नड़ फिल्ममेकर ए. हर्षा के निर्देशन में बनी यह फिल्म टाइगर के लिए एक बड़ा दांव है, क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं.
Forget Marco, forget Animal
— Ahmed (@raza4125) September 5, 2025
REAL BAAP OF ALL BRUTAL MOVIES = #Baaghi4 💥🔥
Tiger gonna set theatres on fire 🚀#TigeShroff pic.twitter.com/qKfFHemPDd
शुरुआती रुझानों के अनुसार फिल्म पहले दिन 9-10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. 'बागी 4' को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट साफ दिख रही है, लेकिन यह टाइगर की वापसी को कितना मजबूत बनाएगी, यह बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताएंगे.