menu-icon
India Daily

The Bengal Files X Review: 'द बंगाल फाइल्स' को देख खड़े हुए लोगों के रोंगटे, एक-एक सीन को लोगों ने बताया 'आईना', पढ़ें रिव्यू

विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म 1946 के ग्रेट कलकत्ता किलिंग की पृष्ठभूमि पर आधारित है और लगभग साढ़े तीन घंटे की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म को लेकर दर्शकों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'द बंगाल फाइल्स' एक ऐसी फिल्म है, जो 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे की भयावहता को जिंदा कर देती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Bengal Files X Review
Courtesy: social media

The Bengal Files X Review: विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म 1946 के ग्रेट कलकत्ता किलिंग की पृष्ठभूमि पर आधारित है और लगभग साढ़े तीन घंटे की है. इसमें सिमरत कौर रंधावा, एकलव्य सूद, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, सास्वता चटर्जी और नमाशी चक्रवर्ती जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म के रिलीज होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू से बाढ़ ला दी है. चलिए जानते हैं कि आखिर दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगी?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म को लेकर दर्शकों के काफी ज्यादा रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'द बंगाल फाइल्स' एक ऐसी फिल्म है, जो 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे की भयावहता को जिंदा कर देती है. विवेक अग्निहोत्री ने बिना किसी हिचक के उस दौर की क्रूरता और सत्ता के खेल को दिखाया है.

सिमरत कौर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और नमाशी चक्रवर्ती की एक्टिंग गजब की है, जिसमें गुस्सा और संवेदनशीलता का शानदार मिश्रण है. मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और सास्वता चटर्जी जैसे सितारों ने भी कहानी को और मजबूत किया है.'

फिल्म का हर सीन दर्शकों को उस दौर के दर्द और हिंसा की याद दिलाता है. X पर कई यूजर्स ने इसे 'इतिहास का आइना' बताया है, जो समाज और राजनीति की सच्चाई को बेबाकी से पेश करती है. कहानी का कथानक और दमदार अभिनय दर्शकों को बांधे रखता है, हालांकि कुछ लोगों ने फिल्म की लंबाई को थोड़ा थकाऊ बताया. विवेक अग्निहोत्री ने एक बार फिर इतिहास के पन्नों को खोलकर दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया है. अगर आप सच्चाई और इतिहास से प्रेरित कहानियां पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है.