menu-icon
India Daily

Inspector Zende Review: 'फैमिली मैन' के बाद फिर दिखी मनोज बाजपेयी की नैचुरल कॉमिक टाइमिंग; 'इंस्पेक्टर जेंडे' को देख लोग बोले- 'फुल एंटरटेन'

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रही है. यह फिल्म मुंबई पुलिस के बहादुर अधिकारी माधुकर जेंडे की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को दो बार गिरफ्तार किया था. मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग और इस कॉमेडी-थ्रिलर कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Inspector Zende Review
Courtesy: social media

Inspector Zende Review: नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रही है. यह फिल्म मुंबई पुलिस के बहादुर अधिकारी माधुकर जेंडे की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को दो बार गिरफ्तार किया था. मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग और इस कॉमेडी-थ्रिलर कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म का निर्देशन मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता चिन्मय मांडलेकर ने किया है, जो बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म है.

'इंस्पेक्टर जेंडे' में मनोज बाजपेयी ने इंस्पेक्टर माधुकर जेंडे की भूमिका को बखूबी निभाया है. उनकी शानदार अदाकारी ने किरदार में जान डाल दी है. फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा और थ्रिलर का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है. कहानी 1970 और 1980 के दशक के मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां इंस्पेक्टर जेंडे चार्ल्स शोभराज जैसे चालाक अपराधी को पकड़ने के लिए अपने दिमाग और हिम्मत का इस्तेमाल करते हैं. फिल्म का मजेदार अंदाज और मनोज की संजीदगी दर्शकों को बांधे रखती है.

सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा हैं. दर्शकों ने इसे एक अनसंग हीरो की कहानी को बेहतरीन तरीके से पेश करने वाली फिल्म बताया है. एक यूजर ने लिखा, 'मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किसी भी किरदार को जिंदा कर सकते हैं. इंस्पेक्टर जेंडे की कहानी मजेदार और प्रेरणादायक है.' फिल्म का हल्की-फुल्की कॉमेडी और सस्पेंस इसे हर वर्ग के दर्शकों के लिए मनोरंजक बनाता है.

इंस्पेक्टर जेंडे' को देख लोग बोले- 'फुल एंटरटेन'

चिन्मय मांडलेकर का निर्देशन भी तारीफ के लायक है. उनकी पहली फिल्म होने के बावजूद उन्होंने कहानी को रोचक तरीके से पेश किया है. नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध यह फिल्म उन लोगों के लिए जरूर देखने लायक है, जो सच्ची कहानियों और मनोज बाजपेयी की एक्टिंग के फैन हैं.