Sardaar Ji 3 Box Office: दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में इतिहास रच दिया है. 27 जून 2025 को रिलीज हुई इस पंजाबी हॉरर-कॉमेडी ने पहले दिन 3 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सलमान खान की 2016 की ब्लॉकबस्टर ‘सुल्तान’ को पछाड़ दिया. यह किसी भारतीय फिल्म की पाकिस्तान में सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. दुनियाभर में फिल्म ने 5 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया, जो इसे पंजाबी सिनेमा में तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनाता है. लाहौर, इस्लामाबाद और पंजाब के दूसरे शहरों में थिएटर हाउसफुल रहे, और दर्शकों ने फिल्म की कहानी, हास्य और दिलजीत-हानिया की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की.
‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं हुई, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग ने विवाद खड़ा कर दिया. 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय फिल्म निकायों, जैसे फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE), ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर बैन लगा दिया था. हानिया के भारत के ऑपरेशन सिंदूर को कथित तौर पर कायरतापूर्ण कहने के बाद विवाद और बढ़ गया. इसके चलते निर्माताओं ने भारत में फिल्म रिलीज न करने का फैसला किया, जिससे उन्हें 40% राजस्व का नुकसान हुआ.
दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को बताया, 'फिल्म की शूटिंग फरवरी 2025 में यूके में हुई थी, जब भारत-पाकिस्तान संबंध सामान्य थे. पहलगाम हमले के बाद निर्माताओं को लगा कि भारत में रिलीज संभव नहीं है.' उन्होंने कहा कि फिल्म में भारी निवेश था, और इसे रोकना निर्माताओं के लिए वित्तीय रूप से नुकसानदायक होता. निर्माता गुनबीर सिंह सिद्धू ने एनडीटीवी को बताया, 'हमारी पिछली फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ ने भारत से 40% कमाई की थी. भारत में रिलीज न होने से हमें भारी नुकसान हुआ.' उन्होंने वादा किया कि भविष्य में वे पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे.
पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों पर बैन और महंगाई के बावजूद ‘सरदार जी 3’ ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा. पंजाबी भाषा और संस्कृति से जुड़ाव के कारण पंजाब प्रांत में फिल्म को जबरदस्त समर्थन मिला. हानिया आमिर की मौजूदगी और भारत में विवाद ने भी पाकिस्तानी दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाई. हानिया ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों का आभार जताते हुए कहा, 'आपके प्यार ने फिल्म को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.'