menu-icon
India Daily

शादी करने अमेरिका पहुंची सिमरन, 5 दिन में हुई लापता; पुलिस के मन में गहराया शक

एक 24 साल की भारतीय लड़की सिमरन अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में शादी के लिए पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है. यह मामला अब तेजी से सुर्खियों में है और स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है.रिपोर्ट के अनुसार, सिमरन 20 जून को भारत से अमेरिका पहुंची थीं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Washington News
Courtesy: X

Washington News: एक 24 साल की भारतीय लड़की सिमरन अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में शादी के लिए पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है. यह मामला अब तेजी से सुर्खियों में है और स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है.रिपोर्ट के अनुसार, सिमरन 20 जून को भारत से अमेरिका पहुंची थीं. वह एक अरेंज मैरिज के लिए अमेरिका आई थीं, लेकिन कुछ ही दिनों में गायब हो गईं.

जब लिंडनवोल्ड पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो सिमरन को फोन देखते हुए और किसी का इंतजार करते हुए देखा गया. खास बात यह है कि उसके चेहरे पर डर या घबराहट नहीं थी. पुलिस का कहना है कि वह सामान्य दिख रही थी और ऐसा नहीं लगा कि वह किसी मुसीबत में थी.

पुलिस को शक

जांच के दौरान चौंकाने वाला शक भी सामने आया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि सिमरन अरेंज मैरिज के बहाने अमेरिका आई हो सकती हैं, लेकिन शायद उनका शादी करने का इरादा ही नहीं था. यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने शायद इस मौके का फायदा उठाकर अमेरिका की मुफ्त यात्रा करने की योजना बनाई हो.

क्या पहनकर लापता हुई सिमरन?

जब सिमरन लापता हुईं, तब उन्होंने ग्रे कलर की पजामा, सफेद टी-शर्ट, ब्लैक फ्लिप फ्लॉप चप्पल, छोटे डायमंड स्टड इयररिंग्स पहने थे. उनकी ऊंचाई 5 फीट 4 इंच, वजन लगभग 68 किलोग्राम है और उनके माथे के बाईं ओर एक छोटा सा निशान (scar) भी है.

ना परिवार से संपर्क, ना फोन नेटवर्क

पुलिस के मुताबिक, सिमरन के अमेरिका में कोई रिश्तेदार नहीं हैं और वह अंग्रेजी नहीं बोलती हैं. उनका इंटरनेशनल फोन सिर्फ वाई-फाई पर ही चलता है, इसलिए नेटवर्क के बिना उनसे संपर्क करना मुश्किल हो गया है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस को भारत में उनके परिवार से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. यह बात मामले को और भी संदिग्ध बना रही है. फिलहाल पुलिस इस केस को गंभीरता से ले रही है और लोगों से कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत संपर्क करने की अपील कर रही है.