menu-icon
India Daily

टैरिफ पर 90 दिन की रोक बढ़ाने का कोई प्लान नहीं, ट्रंप का बड़ा ऐलान

Trump Tariffs Deadline: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड फीस को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि वो 9 जुलाई के बाद ट्रेड फीस पर 90 दिवसीय ब्रेक को आगे नहीं बढ़ाएंगे. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Trump Tariffs Deadline

Trump Tariffs Deadline: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड फीस को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि वो 9 जुलाई के बाद ट्रेड फीस पर 90 दिवसीय ब्रेक को आगे नहीं बढ़ाएंगे. उन्होंने एक न्यूज चैनल को बताया कि उनकी टीम जल्द ही नई बिजनेस पैनल्टीज के बारे में बताते हुए देशों को आधिकारिक लैटर भेजेगी.

ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका देखेगा कि देश अमेरिका के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. अगर वो अमेरिका के साथ बुरा व्यवहार करते हैं, तो उन्हें अपने सामान पर 25%, 35% या 50% जैसे ज्यादा टैक्स का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि इससे पहले, ट्रंप ने स्वीकार किया है कि 90 दिनों में 90 अलग-अलग बिजनेस डील्स करना मुश्किल है. पिर भी, जब तक देश फेयर डील्स नहीं करता तब तक पैनल्टी जोड़ने की योजना बना रहे हैं. 

अमेरिकी निवेशकों के हाथ बिक सकता है TikTok: 

ट्रंप ने टिकटॉक के बारे में भी अपडेट शेयर किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के इन्वेस्ट्रस का एक ग्रुप टिकटॉक को खरीदने की तौयारी कर रहा है. उन्होंने खरीदारों का नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि डील्स को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मंजूरी की आवश्यकता हो सकती है. यह बयान तब आया है जब ट्रंप ने टिकटॉक को अमेरिका में ऑपरेशन के लिए 90 दिन और दिए हैं. यह अमेरिका द्वारा ऐप पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास के बाद से तीसरा विस्तार है.

ईरान को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा:

ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाया है. साथ ही यह भी दावा किया है कि हाल ही में अमेरिकी सैन्य हमलों ने ईरान के परमाणु स्थलों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि इन हमलों ने ईरान की परमाणु प्रगति को नष्ट कर दिया है.

हालांकि, एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि यह नुकसान केवल अस्थायी था. ट्रंप इस बात से नाराज थे कि यह जानकारी लीक हो गई थी. उन्होंने कहा कि इसे लीक करने वाले व्यक्ति को दंडित किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों को अपने सोर्स बताने चाहिए.