menu-icon
India Daily

इश्क के चक्कर में रिश्तों की मर्यादा भूली! जीजा के साथ फरार हुई महिला, पति ने पत्नी को ढूंढने के लिए रखा इनाम

Etawah Women News: इटावा में एक दिव्यांग व्यक्ति की पत्नी अपने ननदोई के साथ घर से भाग गई. पति ने पत्नी की तलाश के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
etawah woman ran away with sister in law husband
Courtesy: social media

Etawah Women News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भरथना थाना क्षेत्र के ककरही गांव में रहने वाली राजकुमारी (35) नाम की महिला अपने 60 वर्षीय ननदोई सुभाष चंद्र के साथ घर से अचानक गायब हो गई. महिला का दिव्यांग पति कुंवर पाल अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया.

कुंवर पाल का एक हाथ कटा हुआ है और वह पिछले दो महीनों से थाने के चक्कर काट रहा है. उसने पत्नी को ढूंढने वाले के लिए ₹10,000 का नकद इनाम घोषित कर दिया है. राजकुमारी की यह दूसरी शादी थी. उसके पहले पति की मौत के बाद परिवार वालों ने उसकी शादी चार साल पहले कुंवर पाल से करवाई थी. शादी के बाद दोनों भरथना क्षेत्र के ककरही गांव में साथ रह रहे थे. इस शादी से उन्हें कोई संतान नहीं हुई थी.

ननदोई के साथ बढ़ा प्रेम संबंध

जानकारी के अनुसार, सुभाष चंद्र, जो कि थाना सैफई क्षेत्र के कछपुरा गांव का निवासी है और पेशे से राजमिस्त्री है, करीब दो महीने पहले किसी कार्य से कुंवर पाल के घर रुका था. उसी दौरान राजकुमारी और सुभाष के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और अचानक एक दिन दोनों बिना किसी को बताए घर से गायब हो गए.

पति का आरोप, 'कोई सुनवाई नहीं हो रही'

परेशान कुंवर पाल ने बताया, 'मुझे इंसाफ नहीं मिल रहा. दो महीने हो गए लेकिन मेरी पत्नी का कुछ पता नहीं है. मैंने हर जगह खोजबीन की, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं मिला. अब मैंने इनाम की घोषणा की है ताकि कोई मेरी पत्नी के बारे में जानकारी दे सके. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.' थाना भरथना पुलिस ने कुंवर पाल की शिकायत पर राजकुमारी की गुमशुदगी दर्ज कर ली है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फिलहाल दोनों की तलाश जारी है.