एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों काफी लाइमलाइट में हैं. एक्ट्रेस को हाल ही में डिजाइनर अनामिका खन्ना के लिए रैंप वॉक करते हुए देखा गया था.
इस दौरान सामांथा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी जो कि उन पर काफी अच्छी लग रही थी. अभी हाल ही में सामंथा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया जिसके बाद हर किसी का कहना है कि एक्ट्रेस काफी ज्यादा दुखी हैं.
सामंथा प्रभु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा क्रिप्टिक नोट शेयर किया है. इसमें रिलेशनशिप, दोस्ती और प्यार में कुर्बानी का के बारे में बात किया गया है.
इस पोस्ट में लिखा है- 'बहुत से लोग दोस्ती और रिश्तों को रेसिप्रोकल मानते हैं और मैं भी इससे सहमत हूं. आप देते हैं तो मैं देती हूं.'
सामंथा की पोस्ट में आगे लिखा है- 'लेकिन पिछले कुछ सालों में मैंने सीखा कि कभी-कभी प्यार आपको तब भी देने के लिए मजबूर करता है, जब दूसरा शख्स बदले में कुछ देने की हालत में नहीं होता. ये तब तक चलता है जब तक आप वापस देने के काबिल नहीं हो जाते और इसके उलट, प्यार एक कुर्बानी है.
सामांथा आगे लिखती हैं कि- भले ही बैलेंस एक मौसम के लिए इधर-उधर हो जाए. मैं उन लोगों का आभारी हूं जो तब भी देते रहे, जब मेरे पास वापस देने के लिए कुछ नहीं था.'
सामांथा की इस पोस्ट को लोग नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की सगाई से जोड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि एक्ट्रेस का दिल इससे टूटगया है.