Dallas Indian murder: अमेरिका के डलास शहर में एक भारतीय मूल के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या ने लोगों को दहला दिया है. घटना 10 सितंबर को डलास के डाउनटाउन सुइट्स मोटल में हुई, जहां 50 वर्षीय चंद्रमौली नागमल्लैया की माचेते यानी तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. यह हमला इतना खौफनाक था कि आरोपी ने पीड़ित का सिर धड़ से अलग कर दिया. इस पूरी घटना को पीड़ित की पत्नी और बेटा अपनी आंखों के सामने देखते रह गए.
डलास पुलिस के अनुसार, हत्या का आरोपी 35 वर्षीय यॉर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर कैपिटल मर्डर का आरोप लगाया गया है और उसे बिना जमानत के जेल में रखा गया है. पुलिस रिकॉर्ड में यह भी दर्ज है कि आरोपी पर इमिग्रेशन डिटेनर भी लगाया गया है.
घटना के पीछे मामूली विवाद को वजह बताया जा रहा है. एफिडेविट के मुताबिक नागमल्लैया ने आरोपी और उसकी महिला सहयोगी से कहा था कि वे खराब वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल न करें. नागमल्लैया ने यह बात महिला सहयोगी से कही, जो अनुवादक के तौर पर काम कर रही थी. इससे आरोपी गुस्से में आ गया क्योंकि उसे लगा कि बात सीधे उससे क्यों नहीं की गई.
इसके बाद आरोपी कमरे से बाहर आया और अपने पास रखी माचेते निकालकर नागमल्लैया पर हमला कर दिया. पीड़ित भागते हुए पार्किंग लॉट की ओर गए और मदद के लिए चिल्लाए, लेकिन आरोपी ने उनका पीछा किया और उन पर लगातार वार करता रहा. पीड़ित की पत्नी और बेटा भी मदद के लिए दौड़े लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का देकर हटाया और हमला करता रहा. हमले के दौरान आरोपी ने नागमल्लैया का सिर धड़ से अलग कर दिया और सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखा कि उसने सिर को पार्किंग में लात मारी और बाद में उसे कूड़ेदान में फेंक दिया.
घटना के तुरंत बाद पास ही मौजूद डलास फायर-रेस्क्यू कर्मियों ने आरोपी का पीछा किया और खून से सने आरोपी को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली है. पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हमला अचानक गुस्से में किया गया या पहले से साजिश रची गई थी.