menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: एशिया कप में 21 सालों से इस टीम को नसीब नहीं हुई एक भी जीत, इस बार भी टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 जारी है और इस टूर्नामेंट में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी मैच एकतरफा रहे हैं. इसी कड़ी में एक टीम ऐसी है, जिसे पिछले 21 सालों से अपनी पहली जीत का इंतजार है.

Asia Cup 2025
Courtesy: @ACCMedia1

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच अपने चरम पर है लेकिन एक टीम ऐसी है जो पिछले 21 सालों से इस टूर्नामेंट में जीत का स्वाद नहीं चख पाई है. यह टीम है हांगकांग, जिसका इस बार भी टूर्नामेंट में सफर मुश्किल में नजर आ रहा है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में हांगकांग को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उनके लिए टूर्नामेंट में बने रहना लगभग असंभव हो गया है.

एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की. यह बांग्लादेश का टूर्नामेंट में पहला मैच था, जबकि हांगकांग का दूसरा. इससे पहले हांगकांग को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली थी. लगातार दो हार के साथ हांगकांग की टीम ग्रुप-ए में सबसे निचले पायदान पर है और उनके टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है.

हांगकांग की बल्लेबाजी रही कमजोर

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए. हांगकांग के लिए निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि जिशान अली ने 30 रनों का योगदान दिया. हालांकि, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. तस्कीन अहमद, तंजिम हसन साकिब और रिसद ने 2-2 विकेट लेकर हांगकांग की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.

लिटन दास की कप्तानी पारी

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने इसे 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. कप्तान लिटन दास ने 39 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था. उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. 

21 सालों से जीत को तरस रही हांगकांग

हांगकांग का एशिया कप में प्रदर्शन हमेशा से निराशाजनक रहा है. पिछले 21 सालों में उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता है. इस बार भी लगातार दो हार के बाद उनके लिए अगले दौर में पहुंचना बेहद मुश्किल है. हांगकांग की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमी साफ नजर आ रही है, जिसके चलते वे मजबूत टीमों के सामने टिक नहीं पा रहे हैं.