MNS Warns Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने उनके पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' में मुंबई को 'बॉम्बे' या 'बंबई' कहने पर कड़ा ऐतराज जताया है. मनसे ने कपिल को चेतावनी दी है कि वे तुरंत इस शब्द का इस्तेमाल बंद करें, वरना पार्टी उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी. यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी गर्माया हुआ है, जहां कुछ लोग मनसे के रुख का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे अनावश्यक विवाद बता रहे हैं.
मनसे के फिल्म विंग के अध्यक्ष अमेया खोपकर ने बयान जारी कर कहा कि मुंबई का नाम 1995 में महाराष्ट्र सरकार और 1996 में केंद्र सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से बदला गया था. इसके बावजूद बॉलीवुड फिल्मों, टीवी शो और गानों में 'बॉम्बे' या 'बंबई' शब्द का इस्तेमाल अब भी आम है. खोपकर ने कहा, 'मुंबई हमारी सांस्कृतिक पहचान है. इसे गलत नाम से पुकारना हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. कपिल शर्मा को समझना चाहिए कि वे एक जिम्मेदार कलाकार हैं.' उन्होंने यह भी याद दिलाया कि चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों के नाम बदलने से पहले ही मुंबई का नाम बदला जा चुका था.
कपिल शर्मा को राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं की धमकी
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब 'द कपिल शर्मा शो' के हालिया एपिसोड में कपिल ने मजाक-मजाक में मुंबई को 'बंबई' कहा. इस पर मनसे ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया के जरिए कपिल को चेतावनी जारी की. खोपकर ने कहा, 'हम कपिल के शो के फैन हैं, लेकिन मुंबई का सम्मान सबसे ऊपर है. अगर वे ऐसा दोबारा करेंगे, तो हम चुप नहीं रहेंगे.'
#BombaytoMumbai
बॉम्बेचे मुंबई अधिकृत नामकरण होऊन ३० वर्षे झाली तरी अजूनही बॉलिवूड मधील कपिल शर्मा शो यात सेलिब्रिटी गेस्ट, दिल्लीस्थित राज्यसभा खासदार, शो अँकर आणि अनेक हिंदी चित्रपटात सर्रास बॉम्बे हा उल्लेख होत आहे. १९९५ महाराष्ट्र शासन व १९९६ मध्ये केंद्र शासनाची अधिकृत… pic.twitter.com/KKa7TazDJ0
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) September 11, 2025
कपिल शर्मा ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं. कपिल पहले भी अपने शो के मजाक को लेकर विवादों में रह चुके हैं, लेकिन उनकी हाजिरजवाबी और माफी मांगने का अंदाज फैंस को पसंद आता है.
लोगों ने यूं किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर फैंस दो धड़ों में बंट गए हैं. कुछ का कहना है कि 'बंबई' कहना कोई बड़ा अपराध नहीं, क्योंकि यह बोलचाल में आम है. वहीं कुछ लोग मनसे के साथ हैं और कहते हैं कि स्थानीय भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. इस बीच कपिल के फैंस को उम्मीद है कि वे जल्द ही इस मामले को सुलझा लेंगे। क्या कपिल इस चेतावनी के बाद अपने शो में बदलाव करेंगे?