Aayush Sharma Health Update: बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा ने हाल ही में अपनी सेहत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 2024 में रिलीज हुई उनकी एक्शन फिल्म 'रुस्लान' की शूटिंग के दौरान एक स्टंट करते समय उनकी पीठ में चोट लग गई थी. इस दर्द को आयुष ने शुरुआत में मामूली समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन बाद में यह गंभीर समस्या बन गई. नतीजतन उन्हें दो बैक सर्जरी करानी पड़ीं.
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के पीठ की हुई दो बड़ी सर्जरी
आयुष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने इस पूरे अनुभव को बताया. उन्होंने लिखा, "मैंने सोचा था कि यह दर्द अस्थायी है, लेकिन यह एक गंभीर चोट में बदल गया. अब सर्जरी के बाद मैं रिकवरी की राह पर हूं." आयुष ने अपनी पोस्ट में अस्पताल से कुछ तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए, जिसमें वह बेड पर लेटे हुए और फिजियोथेरेपी लेते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने अपने फैंस को सलाह देते हुए कहा, "शरीर के किसी भी दर्द को हल्के में न लें। समय पर इलाज कराना जरूरी है." आयुष ने इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहने के लिए अपनी पत्नी अर्पिता खान, परिवार और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने यह भी बताया कि सर्जरी के बाद अब वह धीरे-धीरे बेहतर महसूस कर रहे हैं और जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.
'रुस्लान' में आयुष के एक्शन सीन्स को किया गया था खूब पसंद
आयुष की इस पोस्ट पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के कई सितारों ने कमेंट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. फैंस ने उनकी हिम्मत और सकारात्मक रवैये की तारीफ की. 'रुस्लान' में आयुष के एक्शन सीन्स को खूब पसंद किया गया था, लेकिन अब यह खुलासा उनके लिए एक बड़ा सबक बन गया है. यह घटना हर किसी के लिए एक सीख है कि सेहत को प्राथमिकता देना कितना जरूरी है. आयुष के फैंस अब उनके पूरी तरह ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.