मुंबई: बॉलीवुड में नई जोड़ी अनन्या पांडे और लक्ष्य लालवानी जल्द ही दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं. करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा बनाई जा रही यह फिल्म 'चांद मेरा दिल' एक इंटेंस म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसमें रोमांस, जवानियां और भावनाओं का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा.
फिल्म की शुरुआत 2024 के अंत में घोषित हुई थी और पहले इसे 2025 में रिलीज करने की बात कही गई थी. बाद में रिलीज डेट अप्रैल 2026 तय हुई, लेकिन अब निर्माताओं ने इसे बदलकर 8 मई 2026 कर दिया है. यह नई तारीख गर्मियों के मौसम में आएगी, जब दर्शक थिएटर्स में रोमांटिक फिल्में देखने के मूड में होते हैं.
ANANYA PANDAY - LAKSHYA: DHARMA'S 'CHAND MERA DIL' RELEASE DATE ANNOUNCED... #DharmaProductions' upcoming intense musical love story #ChandMeraDil, starring #AnanyaPanday and #Lakshya, is set to hit cinemas on 8 May 2026.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 31, 2026
This marks #Lakshya's next big-screen outing after the… pic.twitter.com/ogiAJwVNxi
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस अपडेट को शेयर करते हुए बताया कि फिल्म अब 8 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह अनन्या पांडे और लक्ष्य लालवानी की पहली साथ वाली फिल्म है. लक्ष्य, जो 'किल' और 'बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड' से चर्चा में हैं, यहां इंजीनियरिंग स्टूडेंट के रोल में नजर आएंगे. अनन्या भी अपनी खूबसूरत परफॉर्मेंस से इमोशनल डेप्थ दिखाएंगी.
कहानी यूनिवर्सिटी लाइफ, दोस्ती, सेल्फ-डिस्कवरी और प्यार की जर्नी पर आधारित है, जहां म्यूजिक कहानी का सबसे बड़ा हिस्सा बनेगा. फिल्म के डायरेक्टर विवेक सोनी हैं, जिन्होंने पहले 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' (सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी के साथ) और 'आप जैसा कोई' (फातिमा सना शेख और आर माधवन के साथ) जैसी फिल्में बनाई हैं. यह उनका तीसरा बड़ा प्रोजेक्ट है.
करण जौहर, आदर पूनावाला और अपूर्वा मेहता के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म धर्मा की खास रोमांटिक लाइनअप का हिस्सा है. फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर्स से ही फैंस एक्साइटेड हैं. अप्रैल से मई में शिफ्ट होने से फिल्म को बेहतर स्क्रीनिंग और प्रमोशन का मौका मिलेगा. बॉलीवुड लवर्स के लिए 2026 की शुरुआत रोमांस से भरपूर रहने वाली है. 'चांद मेरा दिल' 8 मई 2026 को रिलीज होगी.
लक्ष्य लालवानी को आखिरी बार वेब सीरीज़ 'द बैड ऑफ बॉलीवुड' में देखा गया था. इसका निर्देशन आर्यन खान ने किया था और यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म थी. नेटफ्लिक्स सीरीज़ में लक्ष्य के अभिनय की काफी सराहना हुई थी. 'चांद मेरा दिल' 'किल' के बाद लक्ष्य की दूसरी फिल्म होगी. वहीं अनन्या पांडे को आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में देखा गया था. हालांकि न तो उनके अभिनय और न ही फिल्म को कोई खास तवज्जो मिली.