मुंबई: सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को भी इसने शानदार कमाई की और दर्शकों का प्यार बरकरार रखा. ट्रेड एनालिस्ट साइट सैकनिल्क के अनुसार 8वें दिन फिल्म ने भारत में करीब 11 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया. यह आंकड़ा शुरुआती है और अंतिम रिपोर्ट में थोड़ा बदलाव हो सकता है.
फिल्म ने पहले हफ्ते में जबरदस्त परफॉर्म किया था. रिलीज के पहले दिन से ही यह सुपरहिट साबित हुई और रिपब्लिक डे के लंबे वीकेंड का फायदा उठाकर रिकॉर्ड तोड़े. अब तक भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन 235.25 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन में यह 300 करोड़ के पार जा चुकी है और विदेशी बाजारों से भी अच्छी कमाई हो रही है. कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस अब 322 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है.
फिल्म की कहानी 1997 की क्लासिक ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी है, जिसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और अन्य कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. निर्देशक अनुराग सिंह की यह वॉर ड्रामा फिल्म देशभक्ति, एक्शन और इमोशनल मोमेंट्स से पैक है. दर्शकों ने फिल्म की पैट्रियॉटिक थीम, शानदार वॉर सीन और सनी देओल की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ की है.
8वें दिन कलेक्शन में हल्की गिरावट आई, क्योंकि नए रिलीज जैसे 'मर्दानी 3' से कॉम्पिटिशन बढ़ा है. फिर भी फिल्म ने अच्छा होल्ड दिखाया. गुरुवार (दिन 7) को 11.25 करोड़ कमाए थे, जबकि शुक्रवार को 11 करोड़ के आसपास रहा. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूसरे वीकेंड पर कमाई में तेजी आएगी. शनिवार और रविवार को अगर अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो यह 250 करोड़ के क्लब में आसानी से एंट्री कर लेगी और 300 करोड़ नेट तक पहुंचने की संभावना मजबूत है.कुछ रिपोर्ट्स में तो यह 325-350 करोड़ नेट तक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.
'बॉर्डर 2' सनी देओल की 'गदर 2' के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन चुकी है. यह वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के लिए भी करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है. फिल्म का बजट करीब 175 करोड़ बताया जा रहा है, जो अब तक की कमाई से रिकवर हो चुका है और मुनाफे में है. दर्शकों में फिल्म को लेकर जोश बरकरार है. सोशल मीडिया पर लोग पैट्रियॉटिक गानों और एक्शन सीक्वेंस की तारीफ कर रहे हैं.