menu-icon
India Daily

Mardaani 3 Collection Day 1: पहले ही दिन हाफंने लगी रानी मुखर्जी की मर्दानी 3! बॉक्स ऑफिस पर बटोरे बस इतने नोट

रानी मुखर्जी स्टारर मर्दानी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3.80 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म को लेकर उम्मीदें काफी ज्यादा थीं, लेकिन शुरुआती आंकड़े साधारण ओपनिंग की ओर इशारा कर रहे हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Mardaani 3 Collection Day 1: पहले ही दिन हाफंने लगी रानी मुखर्जी की मर्दानी 3! बॉक्स ऑफिस पर बटोरे बस इतने नोट
Courtesy: Social Media

मुंबई: रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 2026 की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक थी. बॉर्डर 2 के बाद यह दूसरी बड़ी रिलीज मानी जा रही थी, जिस पर ट्रेड और दर्शकों दोनों की नजर थी. वजह साफ थी, मर्दानी फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे मजबूत और भरोसेमंद सीक्वल फिल्मों में गिनी जाती है. एक बार फिर रानी मुखर्जी अपने सख्त पुलिस अवतार में बड़े पर्दे पर लौटीं, लेकिन पहले दिन की कमाई उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई.

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, मर्दानी 3 ने पहले दिन लगभग 3.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. एडवांस बुकिंग औसत रही थी और वही असर ओपनिंग डे की कमाई पर भी दिखा. क्रिटिक्स और दर्शकों से फिल्म को मिले जुले रिव्यू मिले हैं, जिसका सीधा असर पहले दिन के आंकड़ों पर पड़ा.

मर्दानी फ्रेंचाइजी की ओपनिंग ट्रेंड

अगर मर्दानी फ्रेंचाइजी के इतिहास पर नजर डालें तो ओपनिंग डे के मामले में सभी फिल्मों का पैटर्न लगभग एक जैसा रहा है. साल 2014 में आई पहली फिल्म मर्दानी ने पहले दिन 3.46 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 2019 में रिलीज हुई मर्दानी 2 ने ओपनिंग डे पर 3.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब मर्दानी 3 भी लगभग उसी आंकड़े पर आकर ठहर गई है.

जब कोई फ्रेंचाइजी अपनी तीसरी किस्त के साथ आती है, तो आमतौर पर उससे पिछली फिल्मों से बेहतर ओपनिंग की उम्मीद की जाती है. लेकिन मर्दानी के मामले में ऐसा नहीं हो पाया. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म का गंभीर और हार्ड हिटिंग विषय बड़े पैमाने पर फैमिली ऑडियंस को खींचने में कमजोर पड़ता है. इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती पकड़ और कंटेंट की भरमार भी थिएटर फुटफॉल पर असर डाल रही है.

लाइफटाइम कलेक्शन से होगी असली परीक्षा

ओपनिंग डे भले ही साधारण रही हो, लेकिन किसी भी फिल्म की असली ताकत उसके लाइफटाइम कलेक्शन से आंकी जाती है. मर्दानी का कुल लाइफटाइम कलेक्शन 35.82 करोड़ रुपये रहा था. वहीं मर्दानी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 47.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अब बड़ा सवाल यही है कि क्या मर्दानी 3 इन दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं.

मर्दानी और मर्दानी 2 की सफलता के पीछे एक बड़ा कारण उनका कंट्रोल्ड बजट भी था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्दानी 21 करोड़ रुपये में बनी थी, जबकि मर्दानी 2 का बजट करीब 27 करोड़ रुपये था. दोनों फिल्मों ने अपने बजट के हिसाब से अच्छा मुनाफा कमाया.