menu-icon
India Daily

Sardaar Ji 3 Controversy: बी प्राक के बाद अब मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ पर कसा तंज, बता दिया 'फेक सिंगर'?

'सरदार जी 3' की शूटिंग भले ही आतंकी हमले से पहले पूरी हो चुकी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रमोशन का समय गलत बताया जा रहा है. कई यूजर्स ने दिलजीत की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें संवेदनशील मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. कुछ ने हानिया आमिर की कास्टिंग पर भी सवाल उठाए, जिसे लेकर बहस तेज हो गई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sardaar Ji 3 Controversy
Courtesy: social media

Sardaar Ji 3 Controversy: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग और हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी प्रमोशन जारी रखने को लेकर दिलजीत पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच सिंगर मीका सिंह ने दिलजीत पर तीखा हमला बोला है. मीका ने उन्हें 'फेक सिंगर' कहकर तंज कसा और कहा कि दिलजीत ने अपने फैंस को धोखा देकर चुप्पी साध ली है.

बी प्राक के बाद अब मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ पर कसा तंज

मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, 'देश पहले आता है. ऐसे समय में जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है, दिलजीत का अपनी फिल्म का प्रमोशन करना गलत है. वह अब गायब हो गए हैं, लेकिन फैंस को जवाब देना होगा.' मीका ने यह भी कहा कि दिलजीत को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और देश की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.

mika post

mika post social media

'सरदार जी 3' की शूटिंग भले ही आतंकी हमले से पहले पूरी हो चुकी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रमोशन का समय गलत बताया जा रहा है. कई यूजर्स ने दिलजीत की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें संवेदनशील मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. कुछ ने हानिया आमिर की कास्टिंग पर भी सवाल उठाए, जिसे लेकर बहस तेज हो गई है.

दिलजीत इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे?

दिलजीत ने अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, जिससे फैंस में निराशा बढ़ रही है. दूसरी ओर मीका सिंह के बयान ने इस मुद्दे को और हवा दे दी है. मनोरंजन जगत में यह विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग दिलजीत के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं. यह मामला न केवल सिनेमा बल्कि देशभक्ति और कलाकारों की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठा रहा है. क्या दिलजीत इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा.