menu-icon
India Daily

Sana Khan Mother Dies: 'बिग बॉस' फेम सना खान पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस की मां ने दुनिया को कहा अलविदा

सना खान के लिए यह समय बेहद दुखद है. उनकी मां सईदा खान का लंबी बीमारी के बाद 24 जून 2025 को निधन हो गया. इस दुखद खबर ने सना और उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. सना ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां के निधन की जानकारी शेयर की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sana Khan Mother Dies
Courtesy: social media

Sana Khan Mother Dies: बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री सना खान के लिए यह समय बेहद दुखद है. उनकी मां सईदा खान का लंबी बीमारी के बाद 24 जून 2025 को निधन हो गया. इस दुखद खबर ने सना और उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. सना ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां के निधन की जानकारी शेयर की और फैंस से उनकी मां की मगफिरत के लिए दुआ करने की अपील की.

सना खान पर टूटा दुखों का पहाड़

सना खान, जो फिल्म 'जय हो' और 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो से सुर्खियों में आई थीं, ने कुछ साल पहले अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने जीवन को आध्यात्मिक और धार्मिक रास्ते पर केंद्रित कर लिया था. इस मुश्किल घड़ी में उनके फैंस और करीबी लोग उनके साथ खड़े हैं और सोशल मीडिया पर लोग उनकी मां के लिए दुआएं और संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

sana khan post

sana khan post social media

सईदा खान की अंतिम विदाई मुंबई के ओशिवारा कब्रस्तान में होगी. सना ने अपने प्रशंसकों से अनुरोध किया है कि वे उनकी मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें. सना ने लिखा, 'यह मेरे लिए बहुत दुखद समय है. मेरी मां मेरे लिए सब कुछ थीं. कृपया उनकी मगफिरत के लिए दुआ करें.' 

फैंस हुए दुखी

सना के इस दुख में उनके प्रशंसकों के साथ-साथ बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के कई लोग भी शामिल हैं. सना की मां की बीमारी के बारे में पहले भी कई बार खबरें सामने आई थीं, लेकिन इस बार वह इस जंग को हार गईं. सना और उनके परिवार के लिए यह नुकसान अपूरणीय है. सना खान ने हमेशा अपनी मां के साथ अपने खास रिश्ते को बयां किया था. उनकी मां उनके जीवन में एक मजबूत स्तंभ थीं. इस कठिन समय में फैंस और शुभचिंतक सना के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं.