Saif Ali Khan Security: एक्टर सैफ अली खान मंगलवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने मुंबई स्थित घर पहुंचे तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. 15 जनवरी को उनके घर पर हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस घटना में एक चोर घुस आया था और उसने एक्टर को छह बार चाकू मारा था. इस घटना ने बिल्डिंग की सुरक्षा और उनकी निजी टीम पर सवाल खड़े कर दिए थे.
हमले के बाद सैफ अली खान ने हायर की नई टीम
एक बड़े कदम के साथ सैफ ने अब रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी से एक टीम को हायर किया है. जब रोनित रॉय से संपर्क किया गया, तो उन्होंने उन्हें दी गई सुरक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने पुष्टि की, "हम पहले से ही सैफ के साथ यहां हैं. वह अब ठीक है और वापस आ गए है."
रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी करेगी एक्टर की सुरक्षा
बता दें कि सैफ अली खान छह दिनों तक अस्पताल में रहे और इस दौरान इंडस्ट्री ने उनसे मिलने के लिए आना-जाना शुरू कर दिया. इस बीच उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से इस घटना के बाद भी उनके घर की तस्वीरें लेने वाले पपराज़ी पर अपनी नाराजगी जाहिर की. लेकिन बाद में उन्होंने इसे हटा दिया.
15 जनवरी की रात को घर में घुसा था चोर
इस मामले में आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वे उसे मंगलवार को क्राइम सीन को फिर से बनाने के लिए सैफ अली खान के घर वापस ले गए है. बताते चलें कि सैफ अली खान के घर में 15 जनवरी की रात को करीब 2 बजे एक चोर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उनके घर में घुसा था. हालांकि वह अपने प्रयास में सफल तो नहीं हो पाया, लेकिन उसने सैफ अली खान का सामना होने पर उनपर चाकू से हमला कर दिया.
इस जानलेवा हमले की वजह से सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई और अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सैफ अली खान अब अपने घर वापस आ गए है.