Emergency Box Office Collection Day 4: 'इमरजेंसी' फिल्म में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में अनुपम खेर और सतीश कौशिक भी हैं. एक्ट्रेस की 'इमरजेंसी' की हालत चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी खस्ता होती हुई दिखाई दी. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के चौथे दिन 1 करोड़ का कारोबार किया है.
'इमरजेंसी' का मंडे टेस्ट में हुआ खस्ता हाल
इसी के साथ ‘इमरजेंसी’ की चार दिनों की कुल कमाई अभी तक 11.35 करोड़ रुपये ही हो पाई है. बता दें कि 'इमरजेंसी' बायोग्राफिकल पॉलिटिकल थ्रिलर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है. इमरजेंसी ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
सोमवार के दिन फिल्म का अब तक का सबसे कम सिंगल डे कलेक्शन है. फिल्म का कुल कलेक्शन 11.28 करोड़ है. फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था और बाद के दिनों में थोड़ी वृद्धि देखी गई, दूसरे और तीसरे दिन 3.6 करोड़ और 4.25 करोड़ कमाए. रिलीज़ के चौथे दिन इमरजेंसी में सिनेमाघरों में 6.50 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी देखी गई.
इसी के साथ सोमवार को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने न केवल फिल्म पर दिखाए गए प्यार के लिए फैंस को धन्यवाद दिया, बल्कि उनकी फिल्म को लेकर कनाडा और ब्रिटेन में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर भी खुलकर बात की.
एक्ट्रेस ने कहा कि 'दोस्तों मेरे विचार और मेरे देश के प्रति क्या लगाव है वो इस फिल्म से प्रेरित होता है. आप ये फिल्म देख के खुद निर्णय लीजिये क्या ये फिल्म हमें जोड़ती है या तोड़ती है. इस फिल्म के माध्यम से साबित हुआ. आप फिल्म देखें और तय करें कि यह हमें तोड़ती है या साथ लाती है.'