menu-icon
India Daily

लाखों फॉलोअर्स वाली फीमेल सेलिब्रेटी ने खुद की पोर्न क्लिप की शेयर, वजह जानकर हर कोई हैरान

ब्रिटिश हसीना और कई टीवी शो को होस्ट कर चुकी विकी पैटिसन चर्चा में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर विकी पैटिसन जानी पहचानी हस्तियों में शामिल हैं. ब्रिटेन की ये टीवी पर्सनालिटी अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Vicky Pattison Deepfake Video
Courtesy: social media

Vicky Pattison Deepfake Video: ब्रिटिश हसीना और कई टीवी शो को होस्ट कर चुकी विकी पैटिसन चर्चा में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर विकी पैटिसन जानी पहचानी हस्तियों में शामिल हैं. ब्रिटेन की ये टीवी पर्सनालिटी अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. बता दें कि उन्हें इंस्टाग्राम पर 5.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

विकी पैटिसन ने खुद की पोर्न क्लिप की शेयर

हाल ही में विकी पैटिसन ने ऐसा काम कर दिखाया है जिससे एक बार फिर हसीना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं. जी हां विकी पैटिसन ने डीपफेक तकनीक के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साहसिक कदम की घोषणा की है. चैनल 4 की अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री में वह इस बढ़ते तकनीकी खतरे के खतरनाक परिणामों को देखने के लिए सोशल मीडिया पर अपना एक डीपफेक पोर्नोग्राफिक वीडियो जारी करेंगी.

जी हां 'माई डीपफेक सेक्स टेप' टाइटल वाले इस अश्लील वीडियो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का यूज करके एक एक्ट्रेस की शक्ल पर उनका चेहरा दिखाया गया है. पैटिसन द्वारा निर्देशित, निर्मित इस वीडियो का उद्देश्य यह अध्ययन करना है कि इस तरह की सामग्री ऑनलाइन कैसे फैलती है और इसे हटाने में आने वाली चुनौतियों का पता लगाना है.

'मुश्किल फैसलों में से एक था'

इसपर विकी पैटिसन ने कहा कि, "यह मेरे द्वारा लिए गए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था." "क्यों? क्योंकि मैं अनुभव करना चाहती थी भले ही एक छोटा सा अंश ही क्यों न हो कि इस भयावह और लगातार बढ़ते चलन के शिकार लोगों को क्या झेलना पड़ता है. मैं डीपफेक पोर्नोग्राफ़ी की सच्चाई को उजागर करना चाहती थी: सहमति के बिना बनाई गई सामग्री, आसानी से उपलब्ध तकनीक का उपयोग करके खतरनाक आसानी से बनाई गई, महिलाओं की आजादी को छीनती है.

बता दें कि ब्रिटिश रियलिटी टीवी स्टार विकी पैटीसन ने 'आई एम ए सेलिब्रिटी गेट मी आउट ऑफ़ हियर' और 'जियोर्डी शोर' के लिए जानी जाती हैं. इतना ही नहीं विकी टू पीस में अपने कर्व्स दिखाने के लिए भी काफी पॉपुलर हैं.