महाकुंभ में वायरल मोनालिसा किस जाति की हैं?


Antima Pal
2025/01/21 18:09:40 IST

खूबसूरती से लोग हुए कायल

    मोनालिसा अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया वायरल हो रही है.

Credit: social media

मोनालिसा को खूब सर्च कर रहे लोग

    अब लोग मोनालिसा के बारे में सबकुछ जानना चाहते है.

Credit: social media

लोगों ने किया परेशान

    लेकिन मोनालिसा को प्रसिद्धि के साथ-साथ कुछ परेशानियां भी झेलनी पड़ रही हैं.

Credit: social media

खूबसूरती के चलते हुई वायरल

    महाकुंभ में खूबसूरती के चलते वायरल होने के बाद मोनालिसा को कई लोग परेशान कर रहे थे.

Credit: social media

घर वापस लौट आई मोनालिसा

    हालांकि अब मोनालिसा अपने घर वापस लौट आई हैं, अब लोग उनके बारे में घर, जाति तक सर्च कर रहे है.

Credit: social media

इस जिले में रहती हैं मोनालिसा

    बता दें कि मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के नर्मदा नदी के किनारे बसे महेश्वर के वार्ड नंबर 9 की निवासी है.

Credit: social media

मोनालिसा किस जाति की हैं?

    जानकारी के मुताबिक मोनालिसा पारदी समुदाय से आती हैं.

Credit: social media

पारदी समुदाय क्या है?

    पारदी समुदाय मूलतः राजस्थानी राजपूत जाति है, इनकी कुलदेवियां कालिका माता, सप्तश्रृंगी माता , वादेखान माता हैं.

Credit: social media

हर व्यक्ति को मामा पुकारती है इस समाज की लड़कियां

    इस समाज की लड़कियां अल्हड़ होती है और हर व्यक्ति को मामा कह कर पुकारती है.

Credit: social media
More Stories