menu-icon
India Daily

Ronit Roy Struggle: अमिताभ बच्चन से हुई तुलना तो रोनित रॉय हुए 'शर्मिंदा', छोड़ दी ये बुरी लत

अभिनेता रोनित रॉय ने हाल ही में अपने जीवन के उस दौर के बारे में खुलासा किया, जब वह शराब की लत में डूबकर लगभग बर्बाद हो चुके थे. रोनित, जिन्हें टीवी का 'अमिताभ बच्चन' कहा जाता था, ने बताया कि इस तुलना ने उनकी जिंदगी को नया मोड़ दिया और उन्हें खुद को बदलने के लिए प्रेरित किया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ronit Roy Struggle
Courtesy: social media

Ronit Roy Struggle: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रोनित रॉय ने हाल ही में अपने जीवन के उस दौर के बारे में खुलासा किया, जब वह शराब की लत में डूबकर लगभग बर्बाद हो चुके थे. रोनित, जिन्हें टीवी का 'अमिताभ बच्चन' कहा जाता था, ने बताया कि इस तुलना ने उनकी जिंदगी को नया मोड़ दिया और उन्हें खुद को बदलने के लिए प्रेरित किया. अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय से उन्होंने न केवल अपनी लत को हराया, बल्कि इंडस्ट्री में एक मजबूत मुकाम भी बनाया.

अमिताभ बच्चन से हुई तुलना तो रोनित रॉय हुए 'शर्मिंदा'

रोनित रॉय ने 90 के दशक में टीवी सीरियल्स जैसे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कसौटी जिंदगी की' से घर-घर में पहचान बनाई. उनकी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस के कारण लोग उन्हें छोटे पर्दे का अमिताभ बच्चन कहने लगे. लेकिन इस शोहरत के पीछे रोनित एक मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. उन्होंने खुलासा किया कि वह शराब की लत में फंस गए थे, जिसने उनकी जिंदगी को अंधेरे में धकेल दिया था. रोनित ने कहा, 'मैंने ड्रग्स को छोड़कर हर गलत चीज की. शराब मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गई थी, लेकिन अमिताभ बच्चन से तुलना ने मुझे झकझोरा.'

रोनित ने बताया कि इस तुलना ने उन्हें एहसास दिलाया कि वह अपनी प्रतिभा को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने ठान लिया कि वह अपनी जिंदगी को पटरी पर लाएंगे. शराब छोड़ने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया और धीरे-धीरे अपनी आदतों को बदला. इसके बाद रोनित ने बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी. फिल्मों जैसे '2 स्टेट्स', 'काबिल' और 'उड़ान' में उनकी एक्टिंग को खूब सराहना मिली. हाल ही में वह वेब सीरीज 'रक्त बीज' में नजर आए, जहां उनके किरदार को दर्शकों ने पसंद किया.