menu-icon
India Daily

Saiyaara X Review: 'ब्लॉकबस्टर 100 परसेंट', अहान पांडे की 'सैयारा' को देख दीवाने हुए लोग, सामने आ गए दर्शकों के रिव्यू

'सैयारा' आखिरकार आज यानी 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज़ देखने को मिला था. ट्रेलर और गानों ने खासकर युवाओं के बीच तगड़ा क्रेज पैदा किया था. अब रिलीज के बाद दर्शकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया है और इसे दशक की बेहतरीन लव स्टोरी में से एक बताया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saiyaara X Review
Courtesy: social media

Saiyaara X Review: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' आखिरकार आज यानी 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज़ देखने को मिला था. ट्रेलर और गानों ने खासकर युवाओं के बीच तगड़ा क्रेज पैदा किया था. अब रिलीज के बाद दर्शकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया है और इसे दशक की बेहतरीन लव स्टोरी में से एक बताया है. मॉर्निंग शो में थिएटर्स हाउसफुल रहे और दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की है.

अहान पांडे की 'सैयारा' को देख दीवाने हुए लोग

'सैयारा' की कहानी एक उभरते सिंगर कृष कपूर (अहान पांडे) और सिंगर वाणी (अनीत पड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों की प्रेम कहानी में प्यार, जुनून और दिल टूटने के इमोशनल पल शामिल हैं, जो दर्शकों को झकझोर देते हैं. फिल्म के मॉर्निंग शो देखने के बाद दर्शकों ने X पर अपने रिव्यू शेयर किए. एक यूजर ने लिखा- 'अहान और अनीत की केमिस्ट्री लाजवाब है. मोहित सूरी ने फिर से 'आशिकी 2' जैसा जादू बिखेरा है.' एक अन्य दर्शक ने कहा, 'फिल्म का म्यूजिक और इमोशनल सीन दिल को छू जाते हैं. अहान और अनीत ने डेब्यू में ही कमाल कर दिया.'

फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भी सभी को चौंका दिया था, जिसमें इसने 9.39 करोड़ रुपये की कमाई की और 3.8 लाख से ज्यादा टिकट बिके. ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि यह फिल्म पहले दिन 14-16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है, जो डेब्यू स्टार्स के लिए रिकॉर्ड-तोड़ है. फिल्म का म्यूजिक, जिसमें मिथून और विशाल मिश्रा जैसे संगीतकारों का योगदान है, पहले ही चार्टबस्टर बन चुका है.

अहान पांडे की सादगी भरी एक्टिंग और अनीत पड्डा की इमोशनल गहराई ने दर्शकों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर अनीत को 'नेशनल क्रश' तक कहा जा रहा है. 'सैयारा' की यह शुरुआत बताती है कि यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है, बल्कि युवाओं के बीच एक यादगार प्रेम कहानी के रूप में भी स्थापित हो सकती है.